Shivali Rajput & Pawan Singh Romantic Bhojpuri Song:  भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) के बेहतरीन गाने हमेशा से ही लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. पवन सिंह के चाहने वाले उनके गानों को बार बार सुनते हैं, साथ ही इन गानों को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाते भी नजर आते हैं. पवन सिंह का लेटेस्ट गाना 'झगड़ा के घर' सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस गाने को आज सुबह एमएमबी रिकॉर्ड्स नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. पवन सिंह के साथ इस गाने में पुनीता प्रिया की सुरीली आवाज सुनने को मिल रही है. तो वहीं इस वीडियो में पवन सिंह शिवाली राजपूत के साथ दमदार केमिस्ट्री दिखाते नजर आए हैं.


 पवन सिंह और शिवाली राजपूत की रोमांटिक केमिस्ट्री देख उनके चाहने वाले इस नई धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का यह गाना रिलीज होते ही धमाल मचाता नजर आ रहा है. इस गाने ने मात्र 2 घंटे में 400000 से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. पवन सिंह के गाने को 94000 लोगों ने लाइक का बटन दबाते हुए अपने प्यार के रंग में रंग दिया है. पवन सिंह के इस प्यार भरे गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. 



वैसे पवन सिंह का यह कोई पहला गाना नहीं जो रिलीज के साथ इतना वायरल हुआ हो, इससे पहले भी पवन सिंह के कई गाने रिलीज के साथ ही मिलियंस में व्यूज इकट्ठा करते नजर आए हैं. पवन सिंह के नए गाने को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस गाने की शूटिंग लोकेशन बेहद ही ट्रेंडी है. पवन सिंह के गाने को दर्शकों का बेशुमार प्यार तो मिला ही साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ता नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें:


PM Narendra Modi ने Amitabh Bachchan को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा- 'आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं..'


Amitabh Bachchan Birthday Special: बिग बी के बर्थडे पर फैंस को मिला रिटर्न गिफ्ट, आज सिर्फ 80 रुपए में देख सकते हैं फिल्म 'GoodBye'