Bhojpuri Song: राखी सावंत का ये भोजपुरी गाना देखा क्या? देखें कैसे पवन और रवि को दीवाना बना रही हैं एक्ट्रेस
Bhojpuri News: अपनी टोंड फिगर को फलॉन्ट करते हुए राखी सावंत ने खूब लटके झटके मारे हैं.
![Bhojpuri Song: राखी सावंत का ये भोजपुरी गाना देखा क्या? देखें कैसे पवन और रवि को दीवाना बना रही हैं एक्ट्रेस Pawan Singh Ravi Kishan Rakhi Sawant Peela Peela Jawaniya Ke Juice Bhojpuri Item Song Bhojpuri Song: राखी सावंत का ये भोजपुरी गाना देखा क्या? देखें कैसे पवन और रवि को दीवाना बना रही हैं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/1ca9d64ce6b7a239906279d995e6df321658130049_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Bhojpuri Song: बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को आज बच्चा-बच्चा पहचानता है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) खबरों में छाने का मौका अपने हाथ से कभी भी जाने नहीं देती. राखी को जहां भी कैमरा नजर आता है वहां वो अपने मस्तीखोर अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आती हैं. राखी सावंत बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन क्या आपने अभी तक राखी सावंत को किसी भोजपुरी फिल्म या गाने में देखा है क्या?
अगर नहीं, तो आपने राखी का अभी तक का सबसे शानदार परफॉर्मेंस मिस कर दिया है लेकिन अफसोस मत कीजिए. आपके लिए हम राखी सावंत का वह वीडियो लेकर आ चुके हैं जिसने भोजपुरी सिनेमा में सनसनी मचाई हुई है. राखी सावंत इस वीडियो में पवन सिंह (Pawan Singh) और रवि किशन (Ravi Kishan) के साथ दमदार एक्सप्रेशंस के साथ ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं. राखी सावंत, पवन सिंह, रवि किशन की तिकड़ी देखने लायक है.
अपनी टोंड फिगर को फलॉन्ट करते हुए राखी सावंत ने खूब लटके झटके मारे हैं. इन लटके झटकों पर पवन सिंह और रवि किशन की निगाहें अटकी हुई नजर आ रही हैं. दोनों राखी सावंत के पीछे लट्टू की तरह दीवाने हुए जा रहे हैं. तो वहीं राखी सावंत भी उनको मदहोश करने में लगी हुई हैं. राखी सावंत हमेशा से अपनी बोल्ड इमेज के लिए पहचानी गई हैं.
वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल पीला पीला जवनिया के जूस रखा गया है. यह गाना जल्द ही 3 मिलियन का आंकड़ा पार करने जा रहा है. फिलहाल इस गाने पर 2.9 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बात करते हुए राखी को अपना स्टार बताया है. इस गाने में राखी के ताबड़तोड़ डांस पर से नजरें हटा पाना आसान काम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:
Shehnaaz Gill के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग अमेरिका भरेंगी उड़ान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)