(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024 Results: काराकाट सीट से चुनाव हारे Pawan Singh सिंह, बोले - 'हम हार पर खेद और शोक नहीं करते'
Pawan Singh Karakat Seat Result 2024: भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार के काराकाट सीट से चुनाव लड़ा था. जहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. हाल ही में उन्होंने इसके लिए एक पोस्ट शेयर की.
Pawan Singh Karakat Seat Result 2024: भोजपुरी सुपस्टार पवन सिंह अपनी एक्टिंग और गानों से इंडस्ट्री पर छाए रहते हैं. लेकिन चुनावों में एक्टर की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही. दरअसल जीत के करीब पहुंचने के बाद अब पवन सिंह लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके हैं. एक्टर काराकाट से निर्दलीय खड़े थे.
काराकाट से चुनाव हारे पवन सिंह
दरअसल बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से सबकी नजर काराकाट सीट पर थी. जहां से भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय, उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से और महागठबंधन के उम्मीदवार राजाराम सिंह हैं. अब हाल ही में सामने आए आंकड़ों के अनुसार इस सीट का पासा पूरी तरह से पलट चुका है. क्योंकि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को इस बार हार का मुंह देखना पड़ा है.
हार के बाद Pawan Singh ने कही ये बात
पवन सिंह ने हार के बाद अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, हार तो क्षणिक है हौसला निरंतर रहना चाहिए हम तो वो है वैसे लोगों में है जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते. ख़ुशी और गर्व इस बात की है की काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद जो दिया उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद..
हार तो क्षणिक है हौसला निरंतर रहना चाहिए
— Pawan Singh (@PawanSingh909) June 4, 2024
हम तो वो है वैसे लोगों में है जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते। ख़ुशी और गर्व इस बात की है की काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद जो दिया उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद…
कौन हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह ?
पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर होने के साथ-साथ एक दमदार सिंगर भी हैं. इसलिए वो इंडस्ट्री के पावर स्टार भी कहे जाते हैं. पवन सिंह का जन्म 1986 में बिहार के जोकहरी गांव में हुआ था. वहीं काफी संघर्षों के बाद एक्टर साल 2008 में अपने गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ से रातोंरात स्टार बन गए थे.
वहीं गानों में किस्मत आजमाने के बाद पवन सिंह ने 2007 में फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से एक्टिंग में कदम रखा और अपने अभी तक के करियर में वो भोजपुरी सिनेमा को ‘क्रैक फाइटर’, ‘राजा’, शेर सिंह’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘सत्या’, ‘हर हर गंगे’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं.
पर्सनल लाइफ को लेकर खूब बटोरी सुर्खियां
दरअसल साल 2014 में पवन सिंह ने नीलम सिंह से शादी की थी. जिसके बाद एक साल बाद ही उनकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली. इस किस्से ने पवन सिंह की लाइफ को मुश्किलों में डाल दिया था. वहीं इसके बाद एक्टर काफी वक्त तक भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ रिलेशनशिप में रहे. लेकिन फिर उन्होंने अचानक साल 2018 में ज्योति सिंह से ब्याह रचा लिया. लेकिन फिर कुछ वक्त बाद दोनों में ऐसा मनमुटाव हुआ कि कपल ने तलाक की अर्जी दे थी. हालांकि अब ये दोनों एकसाथ ही रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें -