Ritesh Pandey के इस भोजपुरी गाने में ऐसा क्या है? 336 मिलियन बार देख चुके हैं लोग
Piyawa Se Pahile: एल्बम सॉन्ग 'पियवा से पहिले' 2018 में रिलीज हुआ था. इस गाने को रितेश पांडे और खुशबू तिवारी ने अपनी आवाज दी है. जब ये गाना रिलीज हुआ तो जमकर वायरल हुआ और इसे 336 मिलियन लोगों ने देखा.
Piyawa Se Pahile: भोजपुरी गानों को कुछ लोग अश्लील कहते हैं तो कुछ लोग इसकी वाइब को काफी एंजॉय करते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्मी गानों के साथ-साथ एल्बम सॉन्ग्स को भी काफी अहमियत दी जाती है और ये रिलीज होते ही छा जाते हैं. ऐसा ही एक गाना है 'पियवा से पहिले'. इस गाने को रितेश पांडे और खुशबू तिवारी ने अपनी आवाज दी है.
अरुण बिहारी का लिखा गाना 'पियवा से पहिले' 6 साल पहले यानी 2018 में रिलीज हुआ था. ये एक एल्बम सॉन्ग है जिसे वेव म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. प्यार में दिल टूटे आशिक की तड़प दिखाने वाले इस म्यूजिक वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था.
गाने में क्या है?
रितेश पांडे और खुशबू तिवारी के इस गाने में रितेश अपनी उस प्रेमिका से फोन पर बात करते दिख रहे हैं जिसकी शादी हो गई है. वहीं खुशबू जो रितेश की प्रेमिका हैं वे उनसे कहती हैं कि अब उनकी शादी किसी और से हो गई है और ऐसे में वे अब रितेश से बात नहीं कर सकतीं. वे रितेश से ये भी कहती हैं कि वे उनसे वो मोबाइल आकर ले जाएं जो उन्होंने उनको दिया था.
रितेश ने याद दिलाए प्यार भरे पुराने पल
'पियवा से पहिले' गाने में रितेश अपनी प्रेमिका को अपने प्यार भरे पुराने दिन याद दिलाते हैं. जबकि उनकी प्रेमिका उन्हें ये समझाने की कोशिश करती हैं कि वे अब किसी और की हो चुकी हैं और रितेश का उनपर कोई हक नहीं है.
यूट्यूब पर 336 मिलियन लोगों ने देखा
'पियवा से पहिले' गाने के बोल भले ही दिल टूटे आशिक की कहानी को बयां करते हो लेकिन इसका म्यूजिक ऐसा है कि आप इसपर नाचने से खुद को नहीं रोक सकते. यही वजह है कि जब ये गाना रिलीज हुआ तो जमकर वायरल हुआ और इसे यूट्यूब पर 336 मिलियन लोगों ने देखा.
ये भी पढ़ें: Ghuspaithiya Review : साइबर क्राइम की अंधेरी दुनिया का पर्दाफाश करती है फिल्म 'घुसपैठिया'