Bhojpuri Song: कड़ाके की ठंड में पूनम दुबे ने दिखाई 'पानी में जवानी', रितेश पांडे संग बयां की अपनी प्रेम कहानी
Pani Mein Jawani: सोशल मीडिया पर पूनम दुबे और रितेश पांडे का नया गाना रिलीज किया गया है जिसमें पूनम दुबे कड़ाके की ठंड में हसीन अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं.
![Bhojpuri Song: कड़ाके की ठंड में पूनम दुबे ने दिखाई 'पानी में जवानी', रितेश पांडे संग बयां की अपनी प्रेम कहानी Poonam Dubey And Ritesh Pandey Bhojpuri Song Pani Mein Jawani Going Viral On Internet Bhojpuri Song: कड़ाके की ठंड में पूनम दुबे ने दिखाई 'पानी में जवानी', रितेश पांडे संग बयां की अपनी प्रेम कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/0cd64a59eb9564f89c80a222fa730d451675254852121354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poonam Dubey And Ritesh Pandey Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे हमेशा से ही अपनी बोल्ड अदाओं के चलते सुर्खियों के बाजार में छाई रहती हैं. पूनम दुबे की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह फैल जाती है. हाल ही में रितेश पांडे और पूनम दुबे का एक नया गाना रिलीज किया गया है. जिसका टाइटल 'पानी में जवानी' रखा गया है. रितेश पांडे का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. कड़ाके की ठंड में पूनम दुबे ने साड़ी पहन रितेश पांडे को खूब रिझाने की कोशिश की है. गाने की शूटिंग लोकेशन भी बेहद ही निराली है. रितेश पांडे और पूनम दूबे को इस वीडियो में रोमांस करते देखा गया है.
पूनम दुबे का बोल्ड अंदाज रितेश पांडे को बना रहा है दीवाना
इस गाने के लिए दोनों ने कई बोल्ड सीन फिल्माए हैं. रितेश पांडे और पूनम दुबे का यह गाना आप वेव म्यूजिक पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही घंटे बीते हैं और इस गाने ने 40000 से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. रितेश पांडे पूनम दुबे का यह गाना सुपरहिट फिल्म गिरफ्तार का है. इस गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने को डायरेक्ट सुरेंद्र मिश्रा और रवि सिन्हा ने किया है.
वायरल हुआ रितेश पांडे का वायरल वीडियो
रितेश पांडे के साथ इस गाने में पूनम दुबे ने भी अपने सुरों का जादू चलाया है. फैंस को पूनम दुबे रितेश पांडे की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. इससे पहले भी पूनम दुबे रितेश पांडे की केमिस्ट्री कई और गानों में देखने को मिली है. बीते 2 साल में पूनम दुबे रितेश पांडे की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा देखने को मिला है. बीते साल रितेश पांडे का गाना 'हेलो कौन' 900 मिलीयन व्यूज पार कर म्यूजिक इंडस्ट्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ता नजर आया था.
ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)