Poonam Pandey Death: पूनम पांडे की मौत से शॉक्ड हैं संभावना सेठ, कहा- 'उसने कभी सर्वाइकल कैंसर का जिक्र ही नहीं किया'
Poonam Pandey Passed Away: पूनम पांडे के निधन से सभी को काफी शॉक लगा है. फैमिली, फैंस और फ्रेंड्स इस खबर के बाद से सदमे मे हैं. इस बीच संभावना सेठ ने भी एक्ट्रेस को लेकर दुख व्यक्त किया है.
Poonam Pandey Passed Away : एक्ट्रेस पूनम पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुआ है. एक्ट्रेस के 32 साल की उम्र में ही दुनिया को छोड़ जाने पर हर कोई सदमे में है. पूनम के निधन पर अब तक कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ चुके हैं. हर कोई उनके अचानक चले जाने पर शौक व्यक्त कर रह है. इस बीच एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भी पूनम के निधन पर दुख जताया है.
पूनम के निधन से सदमें में हैं संभावना सेठ
संभावना सेठ ने पूनम के निधन के बाद न्यूज चैनल न्यूज 18 को से बातचीत की है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पूनम के निधन पर अपना शौक व्यक्त किया है. संभावना ने कहा कि- ओह माई गॉड, मैं उसे जानती थी. हमने एक साथ खतरों के खिलाड़ी किया था. मैं उसे पिछले साल ही मिली थी. हम कभी-कभी किसी इवेंट और किसी पार्टी में मिला करते थे. लेकिन उसने कभी इस बात का जिक्र तक नहीं किया कि वो ऐसी किसी बीमारी से जूझ रही है. ये बहुत ही हैरान करने वाली खबर है. मैं तो इसे हजम ही नहीं कर पा रही हूं.
संभावना ने आगे कहा कि- पूनम बहुत यंग थी उसकी उम्र 30-32 साल की होगी. जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है. मैं मुंबई में नहीं हूं लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं वहां होती. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो इस बात से बहुत हैरान हैं कि पूनम ने कभी अपनी बीमारी की जिक्र नहीं किया.
View this post on Instagram
पूनम ने कभी नहीं किया अपनी बीमारी का जिक्र
एक्ट्रेस ने कहा कि- उसने कभी भी इसके बारे में कुछ नहीं बताया. मैं तो ये सोच रही हूं कि वो कितनी बहादुर थी जो उसने कभी की अपनी बीमारी के बारे में कुछ बताया ही नहीं. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि वो जहां भी हो खुश हो और ठीक हो. कैंसरे से जूझना काफी कठिन है.
पूनम की पीआर टीम ने दी एक्ट्रेस के निधन की खबर
बता दें कि, पूनम का निधन बीती रात को हुआ है. इसकी जानकारी आज सुबह एक्ट्रेस की पीआर टीम ने दी थी. पीआर टीम ने पूनम के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रे के निधन की जानकारी दी थी. हालांकि, पूनम की मौत कहां हुई? उनकी बॉडी कहां हैं? और एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Passed Away: पूनम के निधन पर 'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारूकी ने जताया दुख, बोले- 'वो अच्छी इंसान थी'