Hari Hari Odhani Bhojpuri Viral Song : भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी मेगास्टार का जिक्र होता है तो सबकी जुबां पर सबसे पहले पावर स्टार पवन सिंह का नाम शुमार होता है. पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी सिनेमा के वह नामी चेहरे हैं जिनके एक इशारे पर पूरा भोजपुरी सिनेमा उनके आगे पीछे दौड़ता नजर आता है. पवन सिंह के साथ काम करने के लिए बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस इंतजार में रहती है. पवन सिंह की बढ़ती फैन फॉलोइंग आज किसी से छुपी नहीं है. रोजाना इंटरनेट पर पवन सिंह के हजारों गाने वायरल होते नजर आते हैं.
पवन सिंह भी अपने चाहने वालों के लिए हर हफ्ते कोई नया गाना रिलीज करते दिखाई देते हैं. पवन सिंह का नया गाना हरी हरी ओढ़नी व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. 4 नवंबर को रिलीज हुए पवन सिंह के गाने ने गर्दा उड़ा डाला है. मात्र 3 दिनों में इस गाने ने 6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं, और यह आंकड़ा अब 7 मिलियन पार करने जा रहा है. 300000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए पवन सिंह पर अपना प्यार लुटाया है.
पवन सिंह के साथ इस गाने में मशहूर अदाकारा डिंपल सिंह भी नजर आ रही हैं. डिंपल सिंह को हरी ओढ़नी में देख पवन सिंह उनके पीछे लट्टू की तरह घूमते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह के शानदार गाने को उनके साथ अनुपमा यादव ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.
वैसे ये पहली दफा नहीं कि पवन सिंह का कोई गाना रिलीज के साथ ही इतना वायरल हुआ हो. पवन सिंह का हर दूसरा गाना सोशल मीडिया पर यूं ही तबाही मचाता नजर आता है. पवन सिंह और डिंपल सिंह की दमदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस गाने के बोल भी कुछ इस तरह हैं कि दर्शक अपने पैर थिरकने से रोक नहीं पा रहे.
ये भी पढ़ें:-Alia Ranbir Baby: 'कल तक मेरी गोद में खेलती थी, आज मां बन गई...', बोलकर भावुक हुए आलिया के पिता महेश भट्ट