Ishq V/S  Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) लंबे इंतजार के बाद ईद के खास मौके पर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ( kisi ka bhai kisi ki jaan) लेकर आ रहे हैं. सलमान खान को ईद पर टक्कर देना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू ने यह हिम्मत कर दिखाई है. प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey chintu) भी ईद के खास मौके पर खेसारी लाल यादव की हीरोइन काजल राघवानी के साथ अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं. प्रदीप पांडे चिंटू की एक्शन ड्रामा फिल्म का टाइटल इश्क (Ishq) रखा गया है.


ईद पर टकराएंगे चिंटू संग भाईजान 


प्रदीप पांडे चिंटू लंबे वक्त से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं फिल्म के पोस्टर में प्रदीप पांडे चिंटू खूनम खून हुए एक्शन हीरो की तरह धांसू एंट्री मारते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं सलमान खान की फिल्म किसी से पीछे नहीं. भाईजान के चाहने वाले लंबे वक्त से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और ऐसे में जब ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म रिलीज हो रही है ऐसे में प्रदीप पांडे चिंटू के लिए उनको टक्कर दे पाना काफी मुश्किल हो सकता है. भोजपुरी सिनेमा अवॉर्ड्स में बीते 4 साल से बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत रहे प्रदीप पांडे चिंटू ने बड़े-बड़े धुंधरों को पीछे छोड़ा है जिनमें खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का नाम भी शुमार होता है.






सलमान खान और प्रदीप पांडे चिंटू की ये फिल्में आप 21 अप्रैल से किसी भी सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं. प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म इश्क को राजकुमार आर पांडे ने डायरेक्ट किया है. इश्क के पोस्टर में आप देख सकते हैं कि प्रदीप पांडे चिंटू के सिर और मुंह से खून निकल रहा है तो वहीं पीछे काजल राघवानी भी डरी सहमी नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर तो खूब हिट हुआ ही था ऐसे में बड़े पर्दे पर फिल्म क्या कमाल कर पाती है यह तो आने वाले दिनों में पता ही चल जाएगा.






 


'क्वीन' के लिए कंगना रनौत को नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर, यहां मौजूद है अवॉड विनिंग फिल्म