Bhojpuri Stars Instgram Followers: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक का हर दूसरा सितारा फॉलोअर्स की रेस में एक दूसरे के पीछे भाग रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का आलम यह है कि जो सितारा भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे बढ़कर है लेकिन इंटरनेट की दुनिया में वह बाकी सितारों से सबसे पीछे है. अब आप पवन सिंह को ही देख लीजिए. पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार कहा जाता है. पवन सिंह की फैन फॉलोइंग की बात हम ना ही करें तो अच्छा है क्योंकि जब जब पवन सिंह स्टेज पर आए हैं तब तब चाहने वालों ने पावरस्टार पर अपना दिल लुटाया है. लेकिन बात करें इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कि तो पवन सिंह इस रेस में थोड़ा पीछे रह गए हैं.


पवन सिंह और खेसारी से आगे चिंटू जी
पवन सिंह ही नहीं बल्कि उनके सबसे बड़े दुश्मन खेसारी लाल यादव भी इस रेस में ज्यादा आगे नहीं पहुंचे हैं. जहां पवन सिंह (Pawan Singh) के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलीयन फॉलोअर्स है. तो वहीं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के 2.7 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. लेकिन इन दोनों सितारों को मात देते हुए जो सितारा इस रेस में आगे निकल चला, वह हैं प्रदीप पांडे चिंटू. चिंटू जी का दबदबा इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा देखने को मिला जो इन दोनों सितारों को पीछे छोड़ते हुए रेस में आगे निकल पड़ा.






बढ़ती जा रही है प्रदीप पांडे की फैन फॉलोइंग 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के 3.1 मिलीयन फॉलोअर्स हैं, और यह आंकड़ा दिन पर दिन तेजी की रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. अब तो प्रदीप पांडे चिंटू का हर दूसरा गाना मिलियंस का आंकड़ा पार कर रहा है. प्रदीप पांडे चिंटू ने यंग जनरेशन का खूब दिल जीता है. प्रदीप पांडे चिंटू जैसे ही कोई तस्वीर पोस्ट करते हैं वैसे ही प्रदीप पांडे चिंटू की वह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो जाती है.


यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए अनुराग कश्यप, बोले - 'आज भी इग्नोर करने का होता है पछतावा'