Tere Seene Me Lagta Hai Dil Nahi : भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) आज अपनी बेहतरीन गायकी के लिए तो पहचाने जाते ही हैं साथ ही एक्टर की दमदार अदायगी के भी खूब चर्चे हैं. प्रदीप पांडे इन दिनों काजल राघवानी के साथ अपनी रिलेशनशिप की खबरों के चलते टॉप हेडलाइंस का हिस्सा बन चुके हैं. तो वहीं उनके इंटरनेट पर धमाकेदार गाने वायरल  होते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच प्रदीप पांडे की फिल्म विवाह का एक गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस वायरल हो रहे गाने में प्रदीप पांडे को प्यार में धोखा मिला है. प्रदीप पांडे का ये गाना एंटरटेन रंगीला पर साल 2020 में रिलीज किया गया था.


इस गाने का टाइटल तेरे सीने में लगता है दिल नहीं रखा गया है. इस गाने में प्रदीप पांडे संचिता बनर्जी के साथ नज़र आ रहे हैं. संचिता को अपने पास बुला कर प्रदीप पांडे इस वीडियो में बोलते नजर आए हैं कि - तेरे सीने में लगता है दिल नहीं, तू मेरे प्यार के काबिल नहीं..



प्रदीप पांडे का यह गाना बीते 2 सालों में 85 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने के छोटे-छोटे क्लिप्स इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो में जहां संचिता खूब लटके-झटके मारती नजर आ रही हैं तो वहीं प्रदीप पांडे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. इस गाने को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.


दिल टूटे आशिक प्रदीप पांडे का यह वीडियो बार-बार देख रहे हैं. अगर आपको भी किसी ने प्यार में धोखा दिया है तो आप यह गाना उसे शेयर कर सकते हैं. प्रदीप पांडे का यह गाना फिल्म विवाह का है. इस गाने में प्रदीप और संचिता के अलावा आकांक्षा और अवधेश भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. तो वहीं इस गाने के लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं. इस गाने को प्रबल रंजन और खुशबू जैन ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है.


यह भी पढ़ें:- 


Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत


Chup Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका 'चुप' का जादू, पहले वीकेंड में की बस इतनी कमाई