Bhojpuri Song: पूल किनारे Aamrapali Dubey हुईं पानी-पानी, प्रमोद प्रेमी ने सुना डाली अपनी प्रेम कहानी
Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे अपनी हसीन अदाओं का जादू चलाते हुए किसी को भी अपना कायल बना सकती हैं और इस वीडियो को देख आप भी यकीनन उन पर दिल हार जाएंगे.
![Bhojpuri Song: पूल किनारे Aamrapali Dubey हुईं पानी-पानी, प्रमोद प्रेमी ने सुना डाली अपनी प्रेम कहानी Pramod Premi Yadav and Aamrapali Dubey Bhojpuri Song Love Ke Liye Boyfriend Chahiye going viral Bhojpuri Song: पूल किनारे Aamrapali Dubey हुईं पानी-पानी, प्रमोद प्रेमी ने सुना डाली अपनी प्रेम कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/cb78f718eeab2d252fa0011cc92aecf81661153017208354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pramod Premi Yadav Romantic Chemistry with Aamrapali Dubey: प्रमोद प्रेमी यादव भोजपुरी जगत के मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के गाने आए दिन इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आते हैं. भोजपुरी सिनेमा में जब भी कोई नया सितारा अपना टैलेंट दिखाता नजर आता है तो भोजपुरी सिनेमा की ऑडियंस उसे एक बार चांस जरूर देती है. एक ऐसा ही चांस प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) को भी मिला था. जिस चांस का फायदा उठाते हुए उन्होंने दर्शकों का दिल तो जीता ही साथ ही अपनी दमदार पर्सनैलिटी से लाखों लड़कियों का दिल धड़का डाला. प्रमोद प्रेमी यादव ने अपने फिल्मी सफर में भोजपुरी जगत की मशहूर अदाकारों के साथ काम किया है. लेकिन प्रमोद प्रेमी यादव की जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ खूब जमती है. इन दिनों यूट्यूब पर प्रमोद प्रेमी यादव और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का एक गाना काफी वायरल हो रहा है. जिसमें आम्रपाली दुबे पूल किनारे ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं.
आम्रपाली दुबे अपनी हसीन अदाओं का जादू चलाते हुए किसी को भी अपना कायल बना सकती हैं. और इस वीडियो को देख आप भी यकीनन उन पर दिल हार जाएंगे. वायरल हो रहे गाने का टाइटल लव के लिए बॉयफ्रेंड चाहिए रखा गया है. वैसे आम्रपाली दुबे आपको बता दें जिस बॉयफ्रेंड की तलाश आप दुनिया भर में कर रही हैं वह तो आपके सामने खड़ा हुआ है. जी हां वीडियो में प्रमोद प्रेमी यादव आम्रपाली दुबे को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं.
वायरल हो रही वीडियो पर फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. यह गाना बीते एक साल पहले एसआरके म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. फिलहाल इस गाने पर 9 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहा यह गाना फिल्म शुभ विवाह का है. इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है.
यह भी पढ़ें: फिल्मफेयर पर केस करेंगी Kangana Ranaut, कारण जान घूम जाएगा किसी का भी दिमाग!
यह भी पढ़ें: क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें मालूम नहीं है', अब Anjali Arora का नया वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)