Bhojpuri Song: इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है Pramod Premi Yadav का नया गाना, आपने सुना क्या?
Bhojpuri News: प्रमोद प्रेमी यादव का यह गाना 24 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने का टाइटल पढ़े जब चलू स्कूलिया रखा गया है.
![Bhojpuri Song: इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है Pramod Premi Yadav का नया गाना, आपने सुना क्या? Pramod Premi Yadav Padhe Jab Jalu Schooliya bhojpuri song 2022 Bhojpuri Song: इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है Pramod Premi Yadav का नया गाना, आपने सुना क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/da125a5f5d6effb8d87886a6cb6d108d1659251227_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pramod Premi Yadav Bhojouri Song Going Viral: भोजपुरी जगत में आए दिन कोई न कोई गाना वारल होता नजर आता है. इन दिनों इंटरनेट पर भोजपुरी गानों की खूब धूम मची हुई है. कोई भी फेस्टिवल हो जब तक उस त्योहार की महफिल में भोजपुरी गानों की धमक नहीं होती तो पार्टी का मजा थोड़ा फीका सा लगता है. इन दिनों यूं तो कई भोजपुरी सितारों के गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इनमें से एक गाना ऐसा है जिसने गर्दा ही उड़ा डाला है.
हम बात कर रहे हैं प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के गाने की. इस गाने को रिलीज हुए 2 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन इस गाने की धुन पर आज भी लोग नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीते 2 महीने से इस गाने के क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. प्रमोद प्रेमी का यह गाना उनके चैनल प्रमोद प्रेमी डीजे धमाका पर रिलीज किया गया है. इस गाने पर हर दूसरा इंसान झूमता हुआ नजर आ रहा है.
प्रमोद प्रेमी यादव का यह गाना 24 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. दर्शक इस वीडियो पर लाइक और कमेंट करते हुए प्रमोद प्रेमी यादव पर अपना ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. साथ ही जिस तरह प्रमोद प्रेमी यादव इस वीडियो में अपनी को- एक्ट्रेस पर लट्टू हुए जा रहे हैं वह नजारा देखने लायक है.
प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने का टाइटल पढ़े जब चलू स्कूलिया रखा गया है. इस वीडियो में प्रमोद प्रेमी यादव का स्टाइल एकदम गजब का दिखाई दे रहा है. दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक है. बता दें पहली दफा प्रमोद प्रेमी यादव का कोई गाना वायरल नहीं हुआ है इससे पहले भी प्रमोद प्रेमी यादव के गाने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते नजर आए हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के हर दूसरे गाने का इंतजार फैंस टकटकी लगाए करते हैं.
5 साल से Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से गायब Disha Vakani ने वापसी के लिए रखी थीं ये 3 शर्तें!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)