Bhojpuri Song: 'गर्लफ्रेंड' की यादों के समुंदर में डूबे Pramod Premi Yadav, वीडियो में रोते-बिलखते नजर आए एक्टर
Bhojpuri News: गाने में प्रमोद प्रेमी यादव की दिलरुबा का किरदार पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता महारा निभा रही हैं. प्रमोद प्रेमी यादव का ये गाना 12 अक्टूबर को रिलीज किया गया था.
![Bhojpuri Song: 'गर्लफ्रेंड' की यादों के समुंदर में डूबे Pramod Premi Yadav, वीडियो में रोते-बिलखते नजर आए एक्टर Pramod Premi Yadav Yaad Shweta Mahara New Bhojpuri Sad Song 2022 Bhojpuri Song: 'गर्लफ्रेंड' की यादों के समुंदर में डूबे Pramod Premi Yadav, वीडियो में रोते-बिलखते नजर आए एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/c2ccb08839fc3a15950c1968d3919a571665838102368354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pramod Premi Yadav Sad Song 'Yaad': भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) हर तरफ छाए हुए हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के गाने रिलीज के साथ ही धमाल मचाते नजर आते हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के चाहने वाले उनके गानों का इंतजार बेसब्री से करते हैं. और जैसे ही प्रमोद प्रेमी यादव अपना गाना रिलीज करते हैं उनके चाहने वाले उनके गाने को बार-बार सुनते हुए ट्रेंडिंग लिस्ट में ला खड़ा करते हैं. हाल ही में 369 म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल 'याद' रखा गया है. प्रमोद प्रेमी यादव इस गाने में अपनी दिलरुबा की यादों में डूबे नजर आ रहे हैं. इस गाने में प्रमोद प्रेमी यादव की दिलरुबा का किरदार पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता महारा निभा रही हैं. प्रमोद प्रेमी यादव का ये गाना 12 अक्टूबर को रिलीज किया गया था .
प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने के लिरिक्स रोहित सिंह ने लिखे हैं. इस गाने को कंपोज भी रोहित सिंह ने ही किया है. इस गाने के म्यूजिक दिनेश यादव ने दिया है. श्वेता महारा के साथ जमी प्रमोद प्रेमी यादव की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत रही है. प्रमोद प्रेमी यादव का यह दर्दभरा गाना देख दर्शकों की आंखों से आंसू बहते नहीं रुक रहे.
कुछ ही दिनों में इस गाने ने एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाया है. ये गाना देखते ही देखते मिलियन क्लब में शामिल हो गया है. इस गाने के बोल दर्शकों के दिल को छू रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)