Saba Khan And Preeti Rai New Music Album Release: भोजपुरी अदाकारा सबा खान का नया गाना रिलीज हो चुका है. यूट्यूब पर 4 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने ने दर्शकों को अपने बोल पर थिरकने पर मजबूर कर दिया है. सबा खान (Saba Khan) की कातिल अदाएं इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने के लिए काफी है. सबा खान के चाहने वाले उनके गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. सबा खान की दमदार फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. बीते कुछ सालों में सबा खान ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक जगह बना ली है. बड़े बड़े सिंगर्स सबा खान को अपनी म्यूजिक एल्बम में काम करने का ऑफर दे रहे हैं. वायरल हो रहे गाने को प्रीति राय (Preeti Rai) ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. यह गाना यूट्यूब पर कुछ ही देर में छा चुका है. इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया है.
भोजपुरी गाने इन दिनों खूब चर्चा में छाए हुए हैं. किसी भी फिल्मी पार्टी में अगर भोजपुरी गाना का तड़का ना लगे तो वह पार्टी अधूरी सी लगती है. और इन पार्टियों को रंगीन बनाने में भोजपुरी सिंगर्स का बड़ा हाथ होता है. वायरल हो रही गाने का टाइटल भरवा ए सईया अजूबे करादी रखा गया है. प्रीति राय और सबा खान की जुगलबंदी इस गाने को सुपर डुपर हिट बना रही है.
वायरल हो रहे गाने के लिरिक्स जी के पंकज ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. इस गाने को प्रोड्यूस रत्नाकर कुमार कर रहे हैं. तो वहीं डायरेक्ट भोजपुरिया कर रहे हैं. फिलहाल इस गाने पर 24000 व्यूज देखने को मिल रहे हैं, देखते ही देखते इस शानदार वीडियो पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. फैंस इस वीडियो पर लाइक और कमेंट कर सबा खान के ऊपर अपने प्यार की बरसात करते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Wheat Flour Export Ban: महंगाई कम करने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं के आटे के निर्यात पर लगेगा बैन!