Priyanka Singh के नए गाने में पिया से नाराज़ हो बैठीं Rajshree, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
Viral Video: 2000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए प्रियंका सिंह के गाने को सुपर डुपर हिट बना डाला है.
Priyanka Singh Latest Bhojpuri Song Loved By Fans: भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार अदायगी की छाप छोड़ने वाली मशहूर सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanaka Singh) हमेशा सुपरहिट गानों के साथ दर्शकों को अपने बोल पर थिरकाती नजर आती हैं. प्रियंका सिंह ने हाल ही में राजश्री यादव के साथ अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने में राजश्री यादव अपने पति से रूठी रूठी नजर आ रही हैं. आप इस गाने के टाइटल से समझ जाएंगे की राजश्री के रूठने की वजह क्या है ? प्रियंका सिंह के नए गाने का टाइटल ' सोनाटा की घड़ी दिया दे पिया' रखा गया है. 15 अक्टूबर को रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस मिला है. इस गाने ने बेहद कम वक्त में 90000 से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. 2000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए प्रियंका सिंह के गाने को सुपर डुपर हिट बना डाला है.
इस गाने को म्यूजिक विवेक सिंह ने दिया है. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. प्रियंका सिंह का यह गाना आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. प्रियंका सिंह के गाने में राजश्री यादव (Rajshree Yadav) ने अपनी इठलाती अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना लिया है. इस गाने में राजश्री का लुक काफी दमदार नजारा आ रहा है.
पोल्का डॉट साड़ी पहने बालों में गुलाब लगाए राजश्री बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन इसी बीच राजश्री वीडियो में पति से डिमांड करती नजर आ रही हैं कि वह उन्हें सोनाटा की घड़ी दिलवा दें. इस गाने में राजश्री की डांस परफॉर्मेंस देख हर कोई उनका दीवाना होता दिख रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस कमाल के नजर आ रहे हैं. वीडियो में राजश्री अपने को-एक्टर के साथ शानदार केमिस्ट्री शेयर करती नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt Delivery: इस अस्पताल में आलिया भट्ट देंगी कपूर खानदान के नए सदस्य को जन्म, ससुर ऋषि कपूर से है कनेक्शन