Ankush-Puja Song Chemistry : यंगस्टर्स के दिलों की धड़कन बन अंकुश राजा (Ankush Raja) भोजपुरी सिनेमा में धीरे-धीरे कामयाबी के शिखर पर पहुंचते जा रहे हैं. अंकुश राजा का लेटेस्ट गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में बेशक अंकुश राजा को प्यार में धोखा मिला हो, लेकिन फिर भी उन्होंने धमाल मचा दिया है. अंकुश राजा का यह गाना आप ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर सुन सकते हैं.


मात्र 4 घंटे में इस गाने पर हजारों व्यूज देखने को मिले. इस वीडियो में अंकुश राजा के साथ-साथ पूजा ने दमदार प्रदर्शन किया है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. यही वजह है कि दर्शकों ने इस गाने को रिलीज होते ही वायरल कर दिया है.


वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल 'प्यार हमसे शादी किसी और से' रखा गया है. इस गाने को अंकुश राजा ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. अंकुश राजा हमेशा से अपने लाजवाब गानों के चलते म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज करते आए हैं. अंकुश राजा ने बेहद कम वक्त फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. इसका सबूत आपको अंकुश राजा के वीडियो पर लाइक्स और व्यूज देखकर मिल जाएगा.



अंकुश राजा के वीडियो पर दो लाख से ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. गाने को प्रिंस दुबे ने लिखा है, वहीं म्यूजिक शुभम राज का है. अंकुश राजा और पूजा चौधरी की ट्यूनिंग देख फैंस इनके कायल हो चुके हैं. 19000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बरसात की है.


ये भी पढ़ें-


Cuttputalli: अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, एक्टर बोले- 'कभी-कभी किलर की तरह सोचना पड़ता है'


Brahmastra: करण जौहर ने दिखाई शाहरुख खान के किरदार 'वानर अस्त्र' की झलक, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए किंग खान