Bhojpuri Song: Aamrapali Dubey को देख Nirahua ने मचाई सनसनी, ताबड़तोड़ रोमांस देख झूम उठे फैंस
Bhojpuri News: सोशल मीडिया पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे का कोई ना कोई गाना वायरल होता नजर आता है.
![Bhojpuri Song: Aamrapali Dubey को देख Nirahua ने मचाई सनसनी, ताबड़तोड़ रोमांस देख झूम उठे फैंस Raja Babu Aamarpali and Dinesh Lal yadav Bhojpuri Hit Songs 2022 Bhojpuri Song: Aamrapali Dubey को देख Nirahua ने मचाई सनसनी, ताबड़तोड़ रोमांस देख झूम उठे फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/c3e4623beed233313c464fa8f6429f1c1658128937_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamrapali Dubey And Nirahua Viral Video Loved By Fans: भोजपुरी जगत में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को हमेशा से ही दर्शकों ने खूब पसंद किया है. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) को जोड़ी नंबर वन का टैग मिला हुआ है. निरहुआ अपने हर दूसरे गाने में आम्रपाली दुबे के साथ अगर ना दिखे तो फैंस निराश हो जाते हैं.
निरहुआ (Nirahua) कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन अपने फैंस को निराश होता हुआ नहीं देख सकते. ऐसे में वह हर दूसरे गाने में आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ी जमाते हुए फैंस का दिल खुशी से झूमने पर मजबूर कर देते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे का कोई ना कोई गाना वायरल होता नजर आता है. फैंस भी इन गानों पर अपने प्यार की बरसात करते नज़र आते हैं.
वायरल हो रहे गाने में आम्रपाली दुबे जहां गुलाबी साड़ी पहने हुए अपनी मदहोश अदाओ से निरहुआ के दिल को पिघलाती हुई नजर आ रही हैं. तो वहीं निरहुआ भी ताबड़तोड़ डांस मूव्स दिखाते हुए फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की दमदार केमिस्ट्री किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. और ये वीडियो इस बात का सबूत है.
वायरल हो रहे गाने का टाइटल बताव गोरी कबले रजाई में ताकी रखा गया है. इस गाने को वेव म्यूजिक में रिलीज किया गया है. इस गाने में 5 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस गाने में कल्पना और छोटे बाबा ने सुरों का जादू चलाया है. वायरल हो रहे इस गाने के शानदार लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. तो वहीं आम्रपाली दुबे की बाहों में झूमते हुए निरहुआ ने गदर मचा दिया है.
ये भी पढ़ें:
Shehnaaz Gill के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग अमेरिका भरेंगी उड़ान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)