Raja Chaudhary Unknown Facts: टीवी की दुनिया में कभी अदाकारी तो कभी प्रॉड्यूसर और राइटर बनकर नाम कमाने वाले राजा चौधरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 23 जुलाई 1975 के दिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे राजा चौधरी ने कम समय में ही काफी नाम कमाया. हालांकि, अपने काम से ज्यादा वह निजी जिंदगी और विवादों को लेकर चर्चा में रहे.


राजा चौधरी ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही नाकामयाब रहीं. इसके बाद वह पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस के इश्क में इस कदर फनां हुए कि उसके लिए धर्म बदलने तक को तैयार हो गए थे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राजा चौधरी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसा रहा राजा चौधरी का करियर


भोजपुरी सिनेमा में राजा चौधरी जाना-पहचाना नाम हैं. इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. साल 2003 के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्म मार्केट में काम किया था और इसमें उन्होंने अप्पा राव की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वह ब्लैक फ्राइडे में भी नजर आ चुके हैं. साथ ही, वह दाल में कुछ काला है, मैरिडियन लाइंस, रसिक बालमा और दबंग दरोगा आदि फिल्मों में भी अहम किरदार निभा चुके हैं. 


ऐसे लड़े थे श्वेता तिवारी संग नैन


बता दें कि राजा चौधरी ने भोजपुरी फिल्म सैयां हमार हिंदुस्तानी में विलेन का किरदार निभाया था, जिसमें उनके साथ श्वेता तिवारी भी थीं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए. दोनों ने 23 दिसंबर 1998 के दिन शादी कर ली थी. साल 2000 में उन्हें एक बेटी पलक हुई, लेकिन बेटी के जन्म के बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई. वहीं, 2007 में श्वेता ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी. 


जब धर्म बदलने के लिए तैयार थे राजा


श्वेता तिवारी से अलग होने के बाद राजा चौधरी ने 2015 के दौरान श्वेता सूद से शादी की थी. हालांकि, कुछ समय बाद राजा चौधरी का यह रिश्ता भी टूट गया और उनका तलाक हो गया. राजा चौधरी ने खुद एक इंटरव्यू में श्वेता सूद और उनका तलाक होने की पुष्टि की थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राजा चौधरी पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस के लिए धर्म बदलने के लिए भी तैयार थे. दरअसल, जब राजा चौधरी जब फिल्म दाल में कुछ काला है में काम कर रहे थे, तब वह फिल्म की एक्ट्रेस वीना मलिक पर फिदा हो गए थे. राजा ने कहा था कि वह वीना मलिक को काफी पसंद करते हैं और उनके लिए राजा मलिक तक बनने के लिए तैयार हैं.


Oppenheimer Box Office Collection Day 2: तेजी से आगे बढ़ रही क्रिस्टिफर नोलेन की फिल्म, दूसरे दिन तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड