Raja Chaudhary Shweta Tiwari Love Story: टीवी की दुनिया की मशहूर लव स्टोरीज की बात हो तो राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की प्रेम कहानी का जिक्र जरूर होता है. हालांकि, शादी के छह साल बाद ही राजा और श्वेता दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे. राजा चौधरी के बर्थडे पर हम आपको दोनों की प्रेम कहानी और अलगाव से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसे हुई थी राजा और श्वेता की मुलाकात


हुआ यूं था कि भोजपुरी फिल्म सैयां हमार हिंदुस्तानी में राजा चौधरी ने विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में श्वेता तिवारी अभिनेत्री थीं, जो पर्दे पर तो हीरो संग इश्क लड़ा रही थीं, लेकिन असल जिंदगी में राजा चौधरी की दीवानी हो गईं. महज दो-तीन महीने की मुलाकात के बाद श्वेता ने राजा चौधरी से शादी करने का फैसला कर लिया था. इसके लिए श्वेता तिवारी अपने परिवार के खिलाफ चली गई थीं और 23 दिसंबर 1998 के दिन दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. 


फिर रिश्ते में आने लगी दरार


शादी के दो साल बाद राजा चौधरी और श्वेता की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी और उनके घर बेटी पलक का जन्म हुआ. हालांकि, बेटी के जन्म के बाद राजा चौधरी और श्वेता तिवारी के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं. 2007 में श्वेता ने राजा के खिलाफ तलाक का केस दर्ज करा दिया. साथ ही, राजा पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप भी लगाया. वहीं, करीब छह साल बाद अदालत ने उनके तलाक पर मुहर लगा दी. 


श्वेता ने यूं बयां किया था दर्द


राजा चौधरी के साथ पहली शादी को श्वेता तिवारी ने अपनी जिंदगी का सबसे गलत फैसला बताया था. राजा से तलाक लेने के बाद श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू दिया था. उन्होंने कहा था कि शादी के छह साल काफी खराब गुजरे. इसके बाद तलाक के करीब 6-7 साल का संघर्ष काफी बुरा रहा. श्वेता चौधरी ने 12-13 साल के इस संघर्ष को अपनी जिंदगी का वनवास बताया था.


Oppenheimer Box Office Collection Day 2: तेजी से आगे बढ़ रही क्रिस्टिफर नोलेन की फिल्म, दूसरे दिन तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड