Raju Srivastav Passes Away: देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. हार्ट अटैक के कारण राजू श्रीवास्तव हम सबको अकेला छोड़ चले गए हैं. राजू श्रीवास्तव की यह खबर सुन बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा का हर दूसरा सितारा सदमे में आ चुका है. राजू श्रीवास्तव की मौत पर बड़े से बड़ा सितारा अपना दुख जताता दिख रहा है. राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद भोजपुरी जगत के नामी सितारों ने राजू श्रीवास्तव के लिए पोस्ट साझा करते हुए अपने दिल के जज्बात जाहिर किए हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुन सोशल मीडिया पर हर दूसरा शख्स शोक की लहर में डूब चुका है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मशहूर भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने राजू श्रीवास्तव को याद कर उनके लिए एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि -लोग उन्हें 'द कॉमेडी किंग' से जानते हैं, लेकिन मुझे आपको एक बात बतानी है कि मैं उन्हें उस टैग के मिलने से पहले ही जानता था, मैं और राजू 20 साल से जुड़े हुए थे! हम पहली बार मिस्टर अमिताभ बच्चन से मिले थे, और मैं आपको बता दूं कि मिस्टर बच्चन उनसे प्यार करते थे. राजू सबके दिलों पर राज करना जानता था. और उसने किया. कॉमेडियन होने के नाते उन्होंने हर किसी पर, हर इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ी है. अब जब भी कॉमेडी का नाम लिया जाएगा राजू श्रीवास्तव को याद किया जाएगा.
मनोज तिवारी के साथ-साथ रवि किशन ने भी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि-जिंदगी से संघर्ष में, ख़ामोशी पर हमेशा जीत पाने वाले बेहतरीन हास्य कलाकार प्रिय राजू श्रीवास्तव जी हार गए...बहुत ही संघर्ष आपने किए मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.
खेसारी लाल यादव ने भी राजू श्रीवास्तव को याद कर लिखा -दुनिया के चेहरे पर हमेशा मुस्कान देने वाले प्यारे राजू भइया आज आँखों में नमी दे गए। अब हँसी आएगी तो बस आप नहीं होंगे। ये पल हैं लेकिन अब आपका साथ नहीं।राजू भइया इतनी जल्दी क्यों? श्रद्धांजलि... नमन
अक्षरा सिंह ने राजू श्रीवास्तव की मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा-पूरी दुनिया को हसाने वाले हमेशा के लिए शांत हो गये...
ये भी पढ़ें:
Raju Srivastava Death: नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस, कल दिल्ली में अंतिम संस्कार