Sautiniya Ke Sadiya Song Released: भोजपुरी सुपर स्टार राकेश मिश्रा और अभिनेत्री श्यामली श्री का नया भोजपुरी गाना “सौतिनिया के सड़िया” रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. इस गाने में राकेश मिश्रा और श्यामली श्री की लाजवाब केमेस्ट्री भी नजर आ रही है. गाना बेहद शानदार है और इसकी प्रस्तुति भी उतनी ही मनमोहक है.


इसे देखकर भोजपुरी के फैंस, गाने की ओर अनायास खींचे चले आ रहे हैं. गाने को देसी लोटा एंटरटेनमेंट एंड शूट सॉल्यूशन द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसके निर्माता धुन बजा भोजपुरी हैं. गाने का धुन वाकई कमाल का है, जिस पर श्यामली श्री जमकर थिरकती नज़र आई हैं. 



खूबसूरती से बनाया गया है गाना


गाना “सौतिनिया के सड़िया” को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना मस्त है और हमने इसे बेहद खूबसूरती से बनाया है. उम्मीद करता हूँ सबों को पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि इस गाने में पहली बार उन्होंने खूबसूरत अदाकारा श्यामली श्री के साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि गाने को बनाने में सब का योगदान सराहनीय रहा है. जहां तक बात श्यामली का है तो उसकी अदाकारी भी कमाल की है. इस गाने के जरिए उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल को दर्शकों के सामने रखा है. 


वहीं, श्यामली श्री ने कहा कि यह गाना मेरे लिए बेहद खास है. गाने में एक महिला की पीड़ा को दिखाया गया है, जब उसको ये पता चलता है कि उसके पीठ पीछे  उसका पति किसी परायी स्त्री को साड़ी देकर का रहा है. उस वक्त महिला पर क्या गुजरती है और उसके बाद वो जो करती है. गाने में इसका चित्रण किया गया  है. उम्मीद करती हूँ कि यह गाना ख़ास कर महिलाओं को बेहद पसंद आये और वे इसे खूब सुने. गाने का मकसद सिर्फ मनोरंजन है. इसलिए इसे एन्जॉय करें. 


विदित हो कि “सौतिनिया के सड़िया” को राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है और अपने अभिनय से भी इस गाने को जीवंत बनाया है. गाने में उनके साथ शिल्पी राज की आवाज की कमाल कर रही है. आजाद सिंह ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है. संगीत विशाल सिंह ने दिया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में श्यामली श्री का प्रजेंस अद्भुत है. कोरियोग्राफर एम के गुप्ता हैं. डी ओ पी इमरान हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.


और पढ़ें: Ravi Kishan Salary: दूसरी बार सांसद बने रवि किशन की कितनी है सैलरी? घर के साथ फ्री में मिल रही ये लग्जरी सुख-सुविधाएं