Shilpi Raj Navratri Special Song : देशभर में नवरात्रि की धूम मची नजर आ रही है. हर दूसरा शख्स अखंड ज्योत जलाए हुए मां की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. हर घर में मां के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. ऐसे में आपके भोजपुरी सिंगर्स भी आपके लिए मां के कई स्पेशल गाने लेकर हाजिर है. मां पर बने गानों (Navratri songs) के बिना नवरात्रि का त्योहार थोड़ा फीका सा लगता है. डांडिया नाइट के लिए यह सभी सितारे अपने बेहतरीन गाने दर्शकों के लिए तैयार रखते हैं. तो वहीं कुछ भक्ति सोंग्स ऐसे होते हैं जिन्हें सुनने के बाद मन को शांति मिलती है. ऐसा ही एक गाना शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने हाल ही में रिलीज किया है. शिल्पी राज के साथ इस गाने में सबा खान नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे इस भक्ति सॉन्ग का टाइटल बानी असरे में माई रखा गया है.


सबा खान का यह भक्ति सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. 6 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 12000 से भी ज्यादा दर्शकों का प्यार मिल चुका है. माता के रंग में रंगने के लिए दर्शक तैयार बैठे हैं. हर दूसरे मिनट इस गाने पर व्यूज  की गिनती बढ़ती जा रही है. चाहने वाले लाइक का बटन दबाते हुए इस गाने पर अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं.



शिल्पी राज के साथ इस गाने में राकेश तिवारी ने सुरों का जादू चलाया है. इस गाने के लिरिक्स सूरज बेदर्दी ने लिखे हैं. वीडियो में सबा खान सुहागनों की तरह सजी धजी लाल चुनरी ओढ़े नजर आ रही हैं. शिल्पी राज के गाने को म्यूजिक अजय सिंह ने दिया है. इस गाने को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है. दर्शकों को यह भक्ति सॉन्ग खूब पसंद आ रहा है. अगर आप भी मां की भक्ति में लीन होना चाहते हैं, तो आपको यह गाना एक बार जरूर सुनना चाहिए.


यह भी पढ़ें:- 


Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत


Chup Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका 'चुप' का जादू, पहले वीकेंड में की बस इतनी कमाई