Ranbir के साथ गणपति विसर्जन पर पहुंचीं Neetu Kapoor, बप्पा की आरती का वीडियो वायरल
Ganpati visarjan: रणबीर कपूर और नीतू कपूर हर साल अपने घर बप्पा को धूमधाम से बुलाते हैं और उनकी खूब सेवा भी करते हैं.
![Ranbir के साथ गणपति विसर्जन पर पहुंचीं Neetu Kapoor, बप्पा की आरती का वीडियो वायरल Ranbir Kapoor and Neetu perform Ganpati visarjan pooja see latest video Ranbir के साथ गणपति विसर्जन पर पहुंचीं Neetu Kapoor, बप्पा की आरती का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/62638f5993173dafb8700c9a8dd2a4eb1662361354318354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganpati visarjan pooja : बीती रात रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) को मां नीतू कपूर (Neetu kapoor) के साथ गणपति विसर्जन पूजा में देखा गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मां-बेटा बप्पा की आरती करते हुए उन्हें विदा करने पहुंचे थे. बप्पा की आरती कर रणबीर बप्पा से मुराद भी मांगते दिखाई दिए.
इस दौरान नीतू कपूर जहां ब्लू कलर के सूट में नजर आईं तो वहीं रणबीर कपूर ब्लैक स्वेटशर्ट में दिखाई दिए. नीतू कपूर और रणबीर कपूर के होते हुए भी सबकी निगाहें आलिया भट्ट को ढूंढ रही थीं. जानकारी के मुताबिक इस विसर्जन पूजा में आलिया भट्ट नहीं पहुंची थीं.
रणबीर कपूर और नीतू कपूर हर साल अपने घर बप्पा को धूमधाम से बुलाते हैं और उनकी खूब सेवा भी करते हैं. हाल ही में नीतू कपूर ने अपने गणपति बप्पा की एक झलक अपने फैंस को भी दिखाई थी. नीतू कपूर की शेयर की गई तस्वीर में जहां एक तरफ बप्पा विराजमान थे तो वहीं दूसरी तरफ एक फ्रेम में ऋषि कपूर, रणबीर, रिद्धिमा, समारा और कृष्णा राज कपूर की तस्वीर दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
बात करें रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैदराबाद पहुंचे थे. जहां आलिया भट्ट ने अपनी क्यूट अपीरियंस के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया. जल्द ही ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ये फिल्म आप 9 सितंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!
स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)