Rang De Basanti Box Office Collection: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की हालिया रिलीज फिल्म 'रंग दे बसंती' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म मेकर रौशन सिंह की इस फिल्म की धूम माउथ पब्लिसिटी के बाद और तेजी से बढ़ रही है. 'रंग दे बसंती' 7 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और तब से दमदार कलेक्शन कर रही है


बता दें कि भोजपुरी फिल्में पैन इंडिया रिलीज नहीं होती हैं, लेकिन रौशन सिंह और फिल्म की को-मेकर शर्मिला आर सिंह ने 'रंग दे बसंती' को पैन इंडिया रिलीज करवाया है. भोजपुरी इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़े बजट की इस फिल्म को देशभर के लगभग 250 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.






जल्द निकालेगी बजट?
'रंग दे बसंती' से जुड़े लोगों की मानें तो फिल्म को मल्टीप्लेक्सेस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 8 दिनों में फिल्म दमदार कमाई कर चुकी है और कहा जा रहा है कि कुछ एक दिनों में अपनी लागत वसूल कर लेगी और मुनाफे की कमाई करेगी.


मल्टीप्लेक्स में रिलीज का हो रहा फायदा
फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडे और डायना खान लीड किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म के मेकर्स का कहना है कि जिस मकसद से उन्होंने ये फिल्म बनाई थी अब वो पूरा होता दिखाई दे रहा है. क्योंकि एक वर्ग जो भोजपुरी फिल्मों से कटा हुआ था, मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने से उसने थिएटर में आना शुरू किया है.  


'रंग दे बसंती' के पी आर ओ रंजन सिन्हा ने बताया कि रौशन सिंह ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिनको मल्टीप्लेक्सेस में रिलीज होने का मौका मिले. क्योंकि अभी तक ऐसा नहीं हो रहा था. उन्हें मल्टीप्लेक्सेस में अच्छी टिकट बुकिंग की खबर मिल रही है.  इस तरह फिल्म को लेकर अच्छी हाइप देखने को मिली है.


इन राज्यों में रिलीज हुई 'रंग दे बसंती'
बता दें कि डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह की 'रंग दे बसंती' सिर्फ यूपी, झारखंड या बिहार में नहीं बल्कि ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हैदराबाद,चेन्नई और मध्य प्रदेश में भी रिलीज की गई है, जिसके डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं.


'रंग दे बसंती' की स्टारकास्ट
'रंग दे बसंती' की स्टारकास्ट की बात करें तो खेसारी लाल यादव, रति पांडेय और डायना खान के अलावा अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश और रीना रानी भी हैं.


रंग दे बसंती की एक्ट्रेस रति पांडे ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए खेसारी लाल यादव संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा- 'खेसारी जी बहुत फ्रेंडली है बहुत कॉपरेटिव है और सबसे बड़ी बात है वो बहुत मेहनती है. खेसारी जी का व्यवहार ही ऐसा है जो बात भी नही करना चाहेगा वह भी खींचा चला आएगा. जो इन्हें जानते हैं उन्हें पता है कि वो फुल पैकज हैं.'


ये भी पढ़ें: 'महाराज और 'हमारे' बारह ही नहीं, इन फिल्मों पर भी लगा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, उठी बैन की मांग