Bhojpuri Song: 'रंगबाज जिला छपरा के' में दिखा Khesari Lal Yadav का दबंग अंदाज़, धमाकेदार है ये रोमांटिक गाना
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव की दमदार फैन फॉलोइंग उनके हर गाने को सुपर डुपर हिट बना देती है. यह गाना एल्बम बुनिया का है.
![Bhojpuri Song: 'रंगबाज जिला छपरा के' में दिखा Khesari Lal Yadav का दबंग अंदाज़, धमाकेदार है ये रोमांटिक गाना Rangbaaz Jila Chhapra Ke Bhojpuri Song 2022 Khesari Lal Yadav hit song list Bhojpuri Song: 'रंगबाज जिला छपरा के' में दिखा Khesari Lal Yadav का दबंग अंदाज़, धमाकेदार है ये रोमांटिक गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/fa4defd6179574aeab88ec8a5f2d8f711657871574_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rangbaaz Jila Chhapra Ke Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते नज़र आते हैं. एक्टर का कोई ना कोई गाना चर्चा के विषय में छाया रहता है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी जगत का वो नाम है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में खूब स्ट्रगल किया और अब वह इंडस्ट्री के मसीहा कहलाए जाते हैं. यूं तो हम आपके लिए खेसारी लाल यादव के गाने हर दिन लेकर हाजिर होते हैं. लेकिन जो गाना इन दिनों सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है उस गाने का टाइटल रंगबाज जिला छपरा के (Rangbaaz Jila Chhapra Ke) रखा गया है. खेसारी लाल यादव की दमदार फैन फॉलोइंग उनके हर गाने को सुपर डुपर हिट बना देती है. यह गाना एल्बम बुनिया का है. इस गाने पर दर्शकों के हजारों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
खेसारी लाल यादव इस गाने में शिल्पी राज के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं. शिल्पी राज के साथ जब भी खेसारी लाल यादव स्क्रीन पर नजर आते हैं तो यह जोड़ी अपने आप में ही सारी महफिल की निगाहें चुरा ले जाती है. लोग गाने सुनने से पहले इस जोड़ी की केमिस्ट्री को देखने के लिए वीडियो सर्च करते हैं.
खेसारी लाल यादव की है दूसरी वीडियो मिलियंस में म्यूजिक हटा करती है. 25 मई को रिलीज हुए इस वीडियो को 485,653 बार देखा जा चुका है. कमाल की केमिस्ट्री और ताबड़तोड़ डांस नंबर देख फैंस भी इस गाने पर कमर थिरकाते दिख रहे हैं. जब तक किसी फिल्मी पार्टी में खेसारी लाल यादव के गाने ना बजे तो वह पार्टी फीकी सी लगती है. खेसारी लाल यादव का दबदबा ही कुछ ऐसा है कि एक बार उनके गानों की लत जग जाए तो आप उनके हर नए गाने को रिलीज होते ही सुनना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)