Rani Chatterjee Bigg Boss video Going Viral On internet: इतिहास गवाह है जब-जब बिग बॉस का सीजन हिट हुआ है उसमें कोई ना कोई भोजपुरी सितारा नजर आया है. अभी तक बिग बॉस में रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, मोनालिसा और खेसारी लाल यादव जैसे नामी सितारे नजर आ चुके हैं. लेकिन अब लगने लगा है कि इस लिस्ट में एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ने वाला है. बिग बॉस के अगले सीजन में लगता है रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नजर आ सकती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल हाल ही में रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने सेट को ही बिग बॉस का घर बना डाला है.
टीवी सीरियल के सेट को रानी ने बनाया बिग बॉस का घर
रानी चटर्जी से मिलने सेट पर उनकी खास दोस्त रिंकू घोष आई हैं. ऐसे में अपनी सहेली के साथ गॉसिप का लुफ्त उठाते हुए रानी चटर्जी ने सेट का माहौल बिग बॉस के घर जैसा कर दिया है. फैंस को लग रहा है कि रानी चटर्जी अब पूरी तरह से तैयार है बिग बॉस के घर में जाने के लिए. रिंकू घोष के साथ वीडियो शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा "हमारी बकबक चालू है... यह हमारा बिग बॉस का घर मस्तमौली के सेट पर." रिंकू घोष और रानी चटर्जी यह दोनों ही भोजपुरी जगत का बड़ा नाम हैं. यूं तो आपने सुना होगा कि बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस एक दूसरे की खास अच्छी दोस्त नहीं होती लेकिन रिंकू घोष और रानी चटर्जी की दोस्ती बड़ी पक्की है.
रानी चटर्जी की इस वीडियो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, और उनके चाहने वाले उनसे पूछ रहे हैं कि मैडम आप कब बिग बॉस के घर में जाएंगी. वैसे अभी इस बात का तो पता नहीं कि रानी चटर्जी बिग बॉस का हिस्सा कब बनेंगी... लेकिन कहना पड़ेगा अगर रानी चटर्जी बिग बॉस के घर में गईं तो भोजपुरी इंडस्ट्री के कई छुपे राज फैंस को सुनने को मिलेंगे. रानी चटर्जी को उनके बड़बोले अंदाज़ के लिए पहचाना जाता है वह चाहते ना चाहते कई बार ऐसी टिप्पणियां कर जाती है जो कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'यहां भी वाट लगा रहे..'Pathaan' देख शालीन को याद आया सलमान खान का 'वीकेंड का वार'