Rani Chatterjee Birthday: 'ससुरा बड़ा पैसावाला' से चमकी रातोंरात किस्मत! फेम के लिए छिपाई पहचान, ऐसा रहा रानी चटर्जी का अब तक का सफर
Rani Chatterjee Birthday: रानी चटर्जी का शुमार आज भी भोजपुरी इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज वे जिस मुकाम पर हैं, वे वहां तक कैसे पहुंचीं?
Rani Chatterjee 43rd Birthday: जब बात भोजपुरी की स्टनिंग एक्ट्रेसेस की होती है तो उसमें एक नाम उस हसीना का जरूर आता है जो अपनी अदाओं से सबको घायल करने का हुनर रखती हैं. एक फिल्म में काम करके उस अदाकारा ने रातों रात अपनी किस्मत के सितारे बदल डाले और इतना फेम कमाया कि आज वे अपने नाम के अलावा किसी और पहचान की मोहताज नहीं है. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी की जिनका कल जन्मदिन है.
रानी चटर्जी का जन्म 3 नवंबर 1979 को मुंबई में हुआ था. 43 साल की उम्र में भी वे कमाल दिखती हैं. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री दीवानी है. रानी चटर्जी का शुमार आज भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज वे जिस मुकाम पर हैं, वे वहां तक कैसे पहुंचीं?
View this post on Instagram
रातोंरात चमकी रानी की किस्मत!
रानी चटर्जी ने 2003 में आई भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसावाला' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे मनोज तिवारी संग दिखाई दी थीं. यह उनकी पहली फिल्म थी और इसी फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. 'ससुरा बड़ा पैसावाला' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. दरअसल 30 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और यह रिकॉर्ड बनाने वाली यह पहली भोजपुरी फिल्म थी. बस फिर क्या था, रानी की किस्मत का चमकना तो लाजमी था ही.
View this post on Instagram
कई फिल्मों के लिए मिला अवॉर्ड
'ससुरा बड़ा पैसावाला' के बाद रानी चटर्जी ने कई दिग्गज एक्टर्स के साथ कई फिल्मों में काम किया. इनमें 'कसम दुर्गा की', 'घरवाली बाहरवाली', 'लेडी सिंघम', 'जानम', 'नागिन', 'देवरा बड़ा सतावेला' जैसी फिल्में शामिल हैं. रानी चटर्जी को अपनी फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया. उन्होंने मोस्ट फेमस एक्ट्रेस का भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम किया और दादा साहब फाल्के फाउंडेशन अवॉर्ड भी जीता. वहीं साल 2010 में उन्हें फिल्म 'देवरा बारा सतावेला' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड और 2013 में भी फिल्म 'नागिन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
View this post on Instagram
क्या है रानी चटर्जी का रियल नेम?
फिल्मों में फेम पाने के लिए नाम बदलना एक आम बात है. शाहरुख खान से लेकर कियारा आडवाणी तक ने फिल्मों के लिए अपना नाम बदला. लेकिन रानी चटर्जी इन सबसे दो कदम आगे रहीं. फिल्मों में काम पाने और फेम हासिल करने के लिए एक्ट्रेस ने न सिर्फ अपना नाम बदला बल्कि अपना धर्म भी बदल डाला. बेहद कम लोग यह बात जानते हैं कि रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख है और वे एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जब उन्होंने डेब्यू किया तब रानी मुखर्जी का दौर था और ऐसे में रानी ने भी अपना नाम रानी चटर्जी रख लिया.
ये भी पढ़ें: Aarya 3 से लेकर Squid Game तक, नवंबर में घर बैठे देखें ये वेब सीरीज, जानें कब होंगी रिलीज