Rani Chatterjee latest video: सोशल मीडिया पर भोजपुरी जगत की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में रानी चटर्जी दुल्हन के लिबास में गाड़ी में बैठी हुई नजर आ रही हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि रानी चटर्जी वीडियो में खून से लथपथ दिखाई दे रही हैं.
हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं हैं. आप इस वीडियो में रानी चटर्जी की बातें भी सुन सकते हैं. इस वीडियो में रानी चटर्जी तो सुबह के 5:00 बजे चाय का लुत्फ उठा रही हैं. यकीन नहीं होता तो देखिए ये वीडियो...
क्या कहा रानी चटर्जी ने
रानी चटर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि वह इस दौरान ‘गैंगस्टर इन बिहार‘ की शूटिंग में बिजी हैं. उनका शूट 5:00 बजे खत्म हुआ है, जिसके बाद वह चाय ब्रेक पर निकल पड़ी हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा - यह होती है एक्टर की लाइफ. पैक अप के बाद... गैंगस्टर इन बिहार..
वैसे इससे पहले रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर दुल्हन के लिबास में कई तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों के जरिए रानी चटर्जी ने बताया था कि वह भोजपुरी सिनेमा में 465 फिल्मों का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. रानी चटर्जी ने कामयाबी के बल पर लाखों दिलों को अपना दीवाना बना लिया है. रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2004 में ससुरा बड़ा पैसा वाला से की थी. तब से अब तक रानी ने फर्श से अर्श तक का सफर तय कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-