'एक हिट से हीरो की पेमेंट बढ़ जाती है, पर हीरोइन को रोज लड़ना पड़ता है', एक्ट्रेसेस के स्ट्रगल पर बोलीं रानी चटर्जी
Rani Chatterjee On Actresses Struggles: रानी चटर्जी ने बताया है कि डेब्यू से धमाल मचा देने के बाद भी उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थीं. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में मुकाम बनाने में उन्हें कई साल लग गए.
Rani Chatterjee On Actresses Struggles: भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को इंडस्ट्री में 21 साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ने 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से भोजपुरी डेब्यू किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. अब फिल्म की सक्सेस के सालों बाद रानी ने खुलासा किया है कि कैसे डेब्यू से धमाल मचा देने के बाद भी उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने में 8 से 9 साल लग गए.
का हाल बा को दिए एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी पे-पैरिटी होने की बात कही. उन्होंने कहा- 'ससुरा बड़ा पईसावाला के बाद मेरे पास कोई फिल्मों की लाइन नहीं लगी हुई थी. मनोज तिवारी की पेमेंट तो 50 लाख रुपए हो गई थी. मुझे तो कोई पूछ भी नहीं रहा था. हाइएस्ट पेड हीरोइन बनने में मुझे 8 से 9 साल की जर्नी तय करनी पड़ी.'
'एक हिट फिल्म से हीरो की पेमेंट बहुत बढ़ जाती है लेकिन...'
रानी चटर्जी ने आगे कहा- 'वो कहते हैं ना कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेसेस ये बोलती हैं कि एक हिट फिल्म से हीरो की पेमेंट बहुत बढ़ जाती है, लेकिन हीरोइन को वहां तक पहुंचने में बहुत वक्त लगता है. मुझे भी लगा. जब मैं ये समझ गई कि इतनी बड़ी-बड़ी हीरोइनें साथ में काम कर रही हैं, तो वो मेरे साथ क्यों काम करेंगे. वैसे भी मुझे हीरोइन समझते नहीं हैं. मैंने फिर बाहर की फिल्में शुरू कर दीं. बाहर की फिल्में मतलब जिनमें मनोज तिवारी और रवि किशन नहीं थे. यही माहौल था कि जिस फिल्म में मनोज तिवीरी और रवि किशन है वही भोजपुरी फिल्म है. बाकी तो भूल ही जाइए.'
View this post on Instagram
'नए हीरो के साथ फिल्म की तो फिल्मों की लाइन लग गई'
एक्ट्रेस ने बताया- 'मेरे पास राजकुमार पांडे जी का पहला फोन आया, छैला बाबू फिल्म के लिए. उन्होंने मुझसे कहा कि रानी एक फिल्म करनी है लेकिन इसमें मनोज तिवारी नहीं हैं. मैं नींद में थीं, शूट से आई थी थकी हुई. मैंने कहा क्यों मनोज तिवारी रहेंगे तभी मैं फिल्म करूंगी. तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो मिल लेते हैं. ऐसी चर्चा थी कि मैं मनोज तिवारी के साथ ही काम करूंगी. जबकि मेरे हाथ में उनके साथ कोई फिल्म नहीं थी. जब मैंने एक ऐसी फिल्म साइन की जिसमें नया हीरो था, तब मेरे पास फिल्मों की लाइन लगी. ये 2005 के बाद हुआ.'
ये भी पढ़ें: Baby John Box Office Collection Day 11: वीकेंड पर भी करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई 'बेबी जॉन', इतने लाख में सिमटी कमाई