Rani Chatterjee On Khesari's daughter Controversy: रानी चटर्जी हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए पहचानी गई हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं. वह लंबे वक्त से इस इंडस्ट्री पर अपनी अदाकारी की छाप छोड़ती नजर आई हैं. अपनी बेबाक अदाओं के अलावा रानी चटर्जी (Rani chatterjee) अपने बड़बोले बोल के लिए भी खूब चर्चा में छाई रहती हैं. फिर एक बार रानी चटर्जी ने भोजपुरी जगत के की नामी सितारों पर हल्ला बोला है जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एल्बम इंडस्ट्री बनाने में लगे जा रहे हैं. रानी चटर्जी ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में भोजपुरी इंडस्ट्री के फ्यूचर को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है, और कहा है कि कैसे भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्मों से ज्यादा एल्बम का चलन बढ़ गया है.


रानी चटर्जी ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि -भोजपुरी इंडस्ट्री अपने बुरे दौर से गुजर रही है. पहले भोजपुरी इंडस्ट्री फिल्म इंडस्ट्री हुआ करती थी. लेकिन तेजी से आ रहे बदलाव के चलते भोजपुरी इंडस्ट्री आगे बढ़ने की बजाय पीछे की ओर जाती जा रही है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब केवल एक एल्बम इंडस्ट्री बनकर रह गई है.






इसी के साथ ही रानी चटर्जी ने अपने इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan singh) के लिए भी अपनी टिप्पणी दी है, और बोला है कि खेसारी और पवन सिंह को अभद्र गाने नहीं गाने चाहिए. भोजपुरी का टेस्ट मानते हैं थोड़ा अलग है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप सारी मर्यादा तोड़ डालें.


 रानी चटर्जी ने खेसारी को लेकर यह भी कहा कि जब उनकी बेटी पर गाना बनाया गया था तो उनको लाइव आने की जरूरत नहीं थी. क्योंकि मेरे खिलाफ भी कई ऐसे ही गाने बनाए जा चुके हैं लेकिन मैं इन चीजों को बढ़ावा देने की बजाय अपने लॉयर से कहकर इन वीडियो को हटवा देती हूं.


यह भी पढ़ें- तलाक के बीच पति Rajeev Sen के साथ चिल करती नजर आईं Charu Asopa, सामने आया नया VIDEO