Ravi Kishan And Manoj Tiwari Fight: मनोज तिवारी और रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार के रूप में देखें जाते हैं. दोनों का ही भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में अमूल्य योगदान रहा है. दोनों के बीच बेहदक अच्छी दोस्ती है. इतना ही नहीं दोनों दिग्गज भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं.


रवि किशन और मनोज तिवारी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. फ़िल्मी पर्दे पर तो दोनों ने रंग जमाया ही वहीं दोनों राजनीति की पिच पर भी सफल और सक्रिय हैं. दोनों को अक्सर की एक साथ एक मंच पर देखा जाता है. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हुआ करते थे. दोनों के बीच 36 का आंकड़ा हुआ करता था. 






रवि किशन और मनोज तिवारी ने भोजपुरी सिनेमा में कई फिल्में बनाई है. दोनों को साथ में भी स्क्रीन साझा करने का मौका मिला है. हालांकि जब दोनों भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर में शिखर पर थे तब दोनों अक्सर एक-दूसरे के आमने-सामने हुआ करते थे. इसकी वजह थी दोनों का स्टारडम.


कपिल शर्मा के शो पर किया था खुलासा


एक बार मनोज और रवि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर भी पहुंचे थे. तब दोनों ने काफी मस्ती मजाक किया था. दोनों ने कई किस्से शेयर किए थे. वहीं जब कपिल ने मनोज तिवारी से पूछा था कि आप दोनों ने साथ में कितनी फिल्में की है तो उन्होंने कहा था कि ज्यादा हो ही नहीं सकती थी. फिर कपिल और अर्चना ने पूछा था कि क्यों ? इसके बाद रवि ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था. 






रवि किशन ने बताया था कि हम दोनों में बड़ा 36 का मामला था. क्योंकि हम दोनों ही सुपरस्टार थे. दोनों की फैन फॉलिंग का एक अलग लेवल था. इनको (मनोज) इनके हिसाब से स्क्रिप्ट चाहिए थी. मुझे अपने हिसाब से. लोगों ने लड़ झगड़कर दो-चार फिल्में हमारी साथ में कराई भी. तो उन फिल्मों के दौरान झगड़ा भी हुआ.


हम दोनों में ईगो क्लैशेस भी बहुत होते थे



इसके बाद मनोज तिवारी ने कहा कि, समस्या इस बात की है कि स्क्रिप्ट क्या है साइन करने के पहले देख लेना चाहिए. लेकिन जो सेट पर स्क्रिप्ट बदलने लगे तो वो..' यह कहते हुए मनोज तिवारी हंसते हुए रवि किशन को नमस्कार करने लगे. फिर रवि ने कहा था कि, अरे भाई देखिए. मेरा डिबेट यह रहा कि मैं सिनेमा का छात्र रहा हूं. मैं सिनेमा को पढ़के आया था. फिर हम दोनों में ईगो क्लैशेस भी बहुत होते थे.


मनोज-रवि ने सुनाया मजेदार किस्सा


आगे मनोज तिवारी ने एक फिल्म का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि हम एक फिल्म में काम कर रहे थे. मैं उसमें एसपी था और रवि चोर थे. तो एक दिन मैं इनको पकड़ लेता हूं तो ये बोलते है कि मैं मारूंगा. फिर मनोज तिवारी हंसते हुए कहते है कि मैं एसपी हूं. इस पर कपिल और अर्चना भी जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं.


इसके बाद रवि कहते हैं कि मैंने कहा कि तुम मेरे गांव आए हो. तुम मुझे छू नहीं सकते हो. इन्होंने कहा कि मैं तुम्हें अरेस्ट करता हूं. तो मैंने कहा कि हम वो है जिनके यहां पत्ता पेड़ से गिरने से पहले पूछता है कि मैं पेड़ से गिरुं या नहीं. फिर मनोज बताते है कि ऐसा कोई डायलॉग नहीं था. कपिल के शो पर मनोज और रवि ने एक दूसरे से और खुद से जुड़ी और भी कई बातें शेयर की थी. 


यह भी पढ़ें: नबीनगर नाबालिग हत्याकांड पर भड़के पवन सिंह और उनकी पत्नी, सवाल उठाते हुए कहा- 'हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं'