कभी 500 रुपये लेकर आए थे मुंबई, आज भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाते हैं ये एक्टर
Ravi Kishan: सिनेमा की दुनिया में वैसे तो तमाम सितारे हैं, जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई. लेकिन हम एक अभिनेता के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनको भोजपुरी का अमिताभ बच्चन कहते हैं.
Ravi Kishan Struggle Networth: रजनीकांत, अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक फिल्मी दुनिया में ऐसे कई अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. हालांकि स्टार बनने और आलीशान लाइफस्टाल जीने से पहले उनको काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था. ऐसे ही एक और अभिनेता हैं, जो सिर्फ 500 रुपये लेकर मुंबई आए थे और आज उनकी संपत्ति करोड़ों में है.यहां हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सपोर्टिंग रोल से की थी.
कभी चॉल में रहते थे अभिनेता
भले ही उस अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे रोल से की हो, लेकिन बाद में वह भोजपुरी सिनेमा के स्टार बन गए. उन्हें अब भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता है और वह बेहद आलीशान लाइफ जीते हैं. ये अभिनेता और कोई नहीं बल्कि रवि किशन हैं. जौनपुर में रहने वाले अभिनेता का परिवार बाद में मुंबई में चॉल में रहने लगा था. उनके पिता मुंबई में दूध की डेयरी चलाते थे, लेकिन अचानक उनका कारोबार घाटे में जाने लगा और आखिरकार उन्होंने अपने परिवार के साथ जौनपुर लौटने का फैसला किया.
सिर्फ 500 रुपये लेकर आए मुंबई
रवि किशन के पिता चाहते थे कि वह अफसर बनें, लेकिन उन्होंने फैसला किया कि उन्हें एक्टिंग में किस्मत आजमानी है. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद रवि किशन ने एक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से मुंबई जाने का फैसला किया. इसके बाद वह अपनी मां से सिर्फ 500 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे और काम की तलाश शुरू कर दी. एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वह चॉल में 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहा करते थे.
View this post on Instagram
ऐसे बने भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन
इसके बाद आखिरकार उन्हें बॉलीवुड फिल्म पीतांबर में ब्रेक मिला और इसके बाद वह टेलीविजन शो हैलो इंस्पेक्टर में नजर आए. हालांकि, इस फिल्म के जरिए उन्हें वह पहचान नहीं मिली, जिसकी उन्हें तलाश थी. इसके बाद रवि किशन भोजपुरी फिल्म ‘सइयां हमार’ में नजर आए और इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें ‘बांके बिहारी एम.एल.ए.’, ‘गंगा’, ‘गब्बर सिंह’, ‘राम पुर के लक्ष्मण’ और कई फिल्में शामिल हैं. इन सफलताओं के बाद वह बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की तरह भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार बन गए हैं.
रवि किशन नेटवर्थ
अभिनेता होने के साथ-साथ रवि किशन एक राजनेता भी हैं. वह पिछले दो बार से लगातार गोरखपुर से सांसद हैं और उनके हालिया चुनावी हलफनामे के अनुसार, अभिनेता की कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, कभी चॉल में रहने वाले इस एक्टर के पास अब 11 घर हैं, जो कि मुंबई से लेकर गोरखपुर तक हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है. इनमें मुंबई के अंधेरी वेस्ट में फ्लैट, पुणे के स्काई विमान नगर में फ्लैट, मुंबई के जोगेश्वरी में बंगला, ओशिवारा में फ्लैट, मुंबई के गोरेगांव वेस्ट, गोरखपुर और जौनपुर में फ्लैट हैं.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे से दीपिका कक्कड़ तक, Bigg Boss से निकलते ही बेरोजगार हो गए ये सेलेब्स