कभी 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहे, आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार हैं रवि किशन
Ravi Kishan Birthday: 55 साल के हो चुके भोजपुरी स्टार रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं ही. लेकिन कभी उन्हें 12 लोगों संग एक कमरे में रहकर गुजारा करना पड़ता था.
![कभी 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहे, आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार हैं रवि किशन Ravi Kishan Birthday struggle story interesting facts debut film income fee net worth कभी 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहे, आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार हैं रवि किशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/b2ee8fa33cd406164e0de6ef5d98f58217211988569211014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Kishan Birthday: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन 55 साल के हो गए हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले रवि किशन का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 17 जुलाई 1969 को हुआ था. आइए आज आपको रवि किशन के जन्मदिन के मौके पर उनकी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बताते हैं.
रवि किशन आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे सफल एक्टर माने जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा के अलावा उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की फिल्मों में काम किया है. वहीं वे राजनीति में भी एक्टिव हैं. हालांकि रवि किशन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. वे अपनी मां से पैसे लेकर मुंबई आए थे. स्ट्रगलिंग डेज में उन्हें 12 लोगों संग एक कमरे में रहना पड़ता था.
'रामलीला' में किया माता सीता का रोल
View this post on Instagram
रवि किशन के पिता उनके एक्टर बनने के खिलाफ थे. वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मों में काम करें. लेकिन रवि ने पिता की इच्छा के खिलाफ जाकर अपने सपने को पूरा किया. शुरू से ही रवि को फिल्मी दुनिया लुभाती थी. बचपन में रवि रामलीला में माता सीता का रोल किया करते थे.
पिता से खानी पड़ती थी मार
रवि किशन 'जौनपुर' में जन्मे थे. लेकिन उनकी फैमिली बाद में मुंबई चली गई थी. उनका परिवार चॉल में रहा करता था. मुंबई में उनके पिता दूध डेयरी चलाते थे. लेकिन जब रवि के पिता का दूध का धंधा बंद हो गया था तो उन्हें वापस जौनपुर जाना पड़ा था. रवि किशन यहां रामलीला में काम करते थे. लेकिन उनके पिता ने कई बार एक्टिंग के शौक के चलते उनकी पिटाई भी की थी.
चॉल में 12 लोगों संग एक कमरे में रहे
View this post on Instagram
रवि किशन बाद में अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए थे. यहां वे चॉल में उसी जगह रहते थे जहां उनकी फैमिली पहले रहते थी. बता दें कि जौनपुर से रवि किशन जब मुंबई आने के बारे में सोच रहे थे तब उन्होंने अपनी मां से 500 रुपये लिए थे. बताया जाता है कि एक्टर चॉल में 12 लोगों संग एक कमरे में रहकर गुजारा करते थे.
कई फिल्मों के लिए पैसे नहीं मिले
मुंबई आकर रवि किशन ने काफी संघर्ष किया. उन्होंने कई बार ऑडिशन दिए और कई बार रिजेक्शन भी झेले. कई बार उन्हें काम के बदले पैसे मिल जाते थे तो कई फिल्मों के पैसे तक भी नहीं मिले. उन्होंने 'अमर उजाला' को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'लोग मुंबई में चलकर ऊपर आते हैं और वो रेंगकर यहां तक पहुंचे हैं. वो पैसे और फिल्म के पीछे भागते थे. उनके करियर की कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिसके लिए उन्हें पैसे ही नहीं मिले.'
यह भी पढ़ें: भगवान गणेश की मूर्ति संग Kim Kardashian ने शेयर की तस्वीर, लेकिन इस वजह से फिर करनी पड़ी डिलीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)