Ravi Kishan Birthday: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 17 जुलाई 1969 को जन्मे रवि किशन का आज बर्थडे हैं. रवि किशन 55 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है. वे सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के चर्चित एक्टर हैं.
रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्हें तीस साल से अधिक समय हो गया है. फिल्मों में लीड एक्टर बनने के अलावा वे निगेटिव किरदारों में भी नजर आ चुके हैं. फिल्मी दुनिया से लेकर सियासत की पिच तक पर उनका जादू चला है. वे गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं.
चॉल में रहते थे रवि किशन
रवि किशन बचपन में गांव में होने वाली 'रामलीला' में माता सीता का रोल करते थे. उनके पिता उन्हें एक्टर नहीं बनाना चाहते थे. इस वजह से कई बार उनकी पिटाई भी हुई. लेकिन रवि ने इसी सपने को जिया और पूरा भी किया. एक्टर बनने की चाह के साथ रवि अपनी मा से 500 रुपये लेकर मुंबई आ गए थे. यहां वे चॉल में रहा करते थे.
दूध से नहाते थे रवि किशन
शुरुआत में रवि किशन को फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. लेकिन जब वे स्टार बने तो उनके तेवर ही बदल गए थे. वे दूध से नहाया करते थे और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोया करते थे. इस बात का खुलासा खुद रवि ने रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में किया था.
रजत शर्मा ने अपने शो पर रवि से कहा था कि, 'एक प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा था कि रवि को फिल्म में लेना है तो बहुत तैयारी करनी पड़ेगी. वो दूध से नहाता है और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता है. व्हाइट एलीफेंट जैसे था.' रवि ने रजत की इन बातों को एक्सेप्ट किया था.
एक्टर हूं तो ये सब बहुत जरूरी है
रजत शर्मा की बातें सुनने के बाद रवि ने कहा था कि, 'हां सही कहा. मेरा ऐसा था. जी-जी. मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था. मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं तो ये सब बहुत जरूरी है. जैसे सभी एक्टर्स का कुछ न कुछ होता है ऐसे ही मुझे लगता था कि मैं दूध से नहाऊंगा तो चर्चा होगी.'
नए-नए स्टार बनकर पगला गए थे रवि
रवि ने यह भी खुलासा किया था कि नई-नई मिली सक्सेस को वे पचा नहीं पाए थे. उन्होंने कहा था कि, 'जब कोई अचानक से फकीरियत से आता है, कुछ पा लेता है चकाचौंध की दुनिया में तो आपको पगलाने में टाइम नहीं लगता है. मुंबई नगरी ऐसी ही है.'
उन्होंने आगे बताया था कि, 'मैं थोड़ा पगलाया भी था. हर तरफ पैसे बरस रहे थे. जहां जाता था फैंस फोटो लेने लगते थे. नया-नया सुपरस्टार बना था. इन चीजों से मैं थोड़ा पगलाया भी था. लेकिन फिर मैं बहुत नॉर्मल हो गया. बिग बॉस के घर से जब मैं निकला तबसे मैं एक दम शांत हूं.' बता दें कि रवि ने साल 2006 में बिग बॉस में हिस्सा लिया था.'
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: मंदिर के बाहर होगा अनुपमा-अनुज का मिलन, लीप के बाद शो की कहानी में आएगा नया मोड़