Ravi Kishan on Juniors: एक्टर रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा में अपने योगदान के लिए जाना जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट से जगह बनाई और यादगार फिल्में दी. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, रवि किशन अब अपने जूनियर्स से खुश नहीं हैं. रवि किशन ने कहा कि जूनियर्स ने भोजपुरी सिनेमा की रेपुटेशन खराब कर दी है.
जूनियर्स से नाखुश हैं रवि किशन
साहित्य आजतक में उन्होंने कहा- दुर्भाग्य से मैं अपने जूनियर्स से थोड़ा नाखुश हूं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की रेपुटेशन खराब कर दी है. 25 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं और मैं इस पर बहुत गर्व करता हूं. मैंने इसे ज्यादा अहमियत दी जाए इसके लिए बिल भी प्रस्तुत किया है.
आगे उन्होंने कहा- मैं वो शख्स हूं, जिसने भोजपुरी सिनेमा के तीसरे फेज की शुरुआत की और आज इसमें 1 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं. जो जूनियर एक्टर थे वो मुंबई मूव कर गए. मैंने उनके लिए स्टेज सेट किया.
रवि किशन ने कहा कि उनका सपना है कि भोजपुरी सिनेमा को इज्जत दी जाए.
इन फिल्मों में नजर आए रवि किशन
रवि किशन इन दिनों हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. उन्हें फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. वहीं इसके अलावा उन्होंने किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके रोल ने खूब तारीफ बटोरी. फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के लिए चुना गया है. रवि किशन ने तेरे नाम, तनु वेड्स मनु में भी काम किया है.
रवि किशन ने हिंदी और भोजपुरी के अलावा साउथ फिल्मों में भी काम किया है. अब उनके हाथ में तेलुगू फिल्म Daaku Maharaaj है. ये फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia Angry: तमन्ना भाटिया की कॉफी के गिलास पर लिखा चोर, भड़की एक्ट्रेस बोलीं- किसने किया है ये