Ravi Kishan Casting Couch: रवि किशन भोजपुरी और हिंदी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. रवि किशन ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. रवि किशन अभी तक 450 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका करियर बहुत शानदार रहा है मगर एक समय ऐसा था जब उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है. रवि किशन के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था उनका सफर बहुत मुश्किल रहा. रवि किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो कास्टिंग काउच के शिकार हुए थे.


रवि किशन ने एक पॉडकास्ट में कास्टिंग काउच के बारे में बात की. रवि ने बताया कि जब वो बिहार से मुंबई आए थे तो उनमें काम करने की भूख थी क्योंकि उनका बचपन गरीबी में गुजरा था.


कई लोगों ने उठाना चाहा फायदा
रवि किशन ने आगे कहा- 'उस  दौरान कई लोगों ने मेरा फायदा उठाना चाहा. मगर मैं हमेशा शांत रहा और उनकी डिमांड को पूरा नही किया. जब आप यंग, गुडलुकिंग होते हैं और आपके पास पैसा नहीं होता है तो लोग आपका फायदा उठाना चाहते हैं. ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ड्री में नहीं बल्कि हर फील्ड में होता है. मैं पतला था, लंबे बाल थे और कानों में ईयररिंग पहनता था. तब मैंने ये सब बहुत झेला.


सक्सेस के लिए कोई शॉर्टकट न अपनाए
रवि किशन ने आगे कहा- मैं सभी लोगों से ये बात कहना चाहता हूं कि सक्सेस के लिए कोई शॉर्टकट नहीं अपनाएं. मैं कई लोगों को देखा है जिन्होंने ये रास्ता अपनाया और अब पछता रहे हैं.


रवि ने आगे कहा- मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि एक दिन तुम्हारा भी सूरज उगेगा. 90 के दशक में मेरे साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन आए थे वो लोग सुपरस्टार बन गए लेकिन मैंने अपने समय आने का इंतजार किया.


ये भी पढ़ें: Baby John Box Office Collection Day 3: 'बेबी जॉन' अपने बजट का 10% निकालने के लिए भी तरसी! बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा