पहली भोजपुरी फिल्म जो 5 भाषाओं के साथ अमेरिका में भी होने जा रही रिलीज, जानें तारीख
Mahadev Ka Gorakhpur: रवि किशन की फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' 5 भाषाओं में रिलीज होने जा रही हैं. पहली बार ऐसा होगा जब किसी भोजपुरी फिल्म को 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है.
![पहली भोजपुरी फिल्म जो 5 भाषाओं के साथ अमेरिका में भी होने जा रही रिलीज, जानें तारीख Ravi Kishan Film Mahadev Ka Gorakhpur First Bhojpuri Film Will Be release in 5 languages including america पहली भोजपुरी फिल्म जो 5 भाषाओं के साथ अमेरिका में भी होने जा रही रिलीज, जानें तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/bfd6d8961c8fb7f95444a5f04f8fe4be1710836951036895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahadev Ka Gorakhpur: बॉलीवुड की तरह भले ही भोजपुरी इंडस्ट्री इतनी बड़ी ना हो लेकिन इस इंडस्ट्री ने कई बेहतरीन एक्टर्स दिए हैं. भोजपुरी की फिल्मों को यूपी-बिहार में खूब पसंद किया जाता. लेकिन धीरे-धीरे अब भोजपुरी सिनेमा में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. अब तक भोजपुरी फिल्मों को सिर्फ भोजपुरी भाषा में ही देखा जाता रहा है. लेकिन अब कुछ ऐसा होने जा रहा है जो भोजुपरी सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.
दरअसल, भोजुपरी से शुरुआत कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर रवि किशन की एक फिल्म आ रही है जिसका टाइटल है 'महादेव का गोरखपुर'. एक्टर के साथ ही रवि बीजेपी से सांसद भी है. अब चुनावी माहौल में एक्टर की ये फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज होने जा रही हैं.
भोजपुरी के इतिहास में पहली बार मेकर्स करने जा रहे ये काम
रवि किशन की फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' को सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि 4 और भाषाओं में रिलीज की जाएगी. जी हां, भोजपुरी सिनेमा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब भोजपुरी की कोई फिल्म बाकी भाषाओं में भी रिलीज होगी. इतना ही नहीं रवि किशन की इस फिल्म को अलग भाषाओं के साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर अमेरिका में भी रिलीज किया जा रहा है.
किस दिन रिलीज होगी रवि किशन की फिल्म
फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' को 29 मार्च को पूरे भारत में 5 भाषाओं और अमेरिका में इंग्लिश सब टाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा. फिल्म को पूरे भारत में करीब 500 थिएटर्स में रिलीज किए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं अमेरिका में ये फिल्म 12 सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. फिल्म का ट्रेलर 21 मार्च को रिलीज किया जाएगा.
जी टीवी ने पहले ही खरीद लिए फिल्म के सेटेलाइट राइट्स
बता दें कि ये फिल्म रवि किशन के होम प्रोडक्शन और वाया फिल्म्स के बैनर तली बनाई गई है. फिल्म को राजेश मोहनन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के सेटेलाइट्स राइट्स जी टीवी नेटवर्क ने पहले ही खरीद लिए हैं. रवि किशन की फिल्म ये तीर अगर सही निशाने पर लगता है तो भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए कई नए रास्ते खुल जाएंगे. ऐसे में साउथ सिनेमा के बाद भोजपुरी की फिल्मों को भी दर्शक अलग-अलग भाषाओं में देख सकेंगे. फिल्म को लेकर रवि किशन के फैंस काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर लगाए Surbhi Chandna ने वेस्टर्न ड्रेस में ढाया कहर, पति करण संग शेयर की 'तुक्सिडो नाइट' की अनसीन तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)