Bhojpuri Actor Ravi Kishan Luxurious Home: भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक और बॉलीवुड से लेकर राजनीति की दुनिया तक अपनी कामयाबी का डंका बजाने वाले मशहूर अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रवि किशन ने अपने करियर में खूब मशक्कत करते हुए दर्शकों का दिल जीता है. लाखों लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ इस फिल्मी सफर में रवि किशन में खूब शोहरत भी कमाई है. 






रवि किशन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी लग्जरी लाइफ की हर एक झलक में उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलती है. जब बात रवि किशन की लग्जरी लाइफ़स्टाइल की चल ही रही है तो हमने सोचा क्यों ना आपको उनके आलीशान आशियाने की भी एक झलक दिखा दें.






रवि किशन के इस आलीशान आशियाने की कीमत एक या दो करोड़ नहीं बल्कि पूरे 20 करोड़ है. रवि किशन अक्सर अपनी तस्वीरों के जरिए अपने खूबसूरत आशियाने की झलक दिखा ही देते हैं. गार्डन में योगा करते हुए तो कभी परिवार वालों के साथ खूबसूरत पल बिताते हुए, कई तस्वीरों में रवि किशन के होम स्वीट होम की तस्वीरें देखने को मिली हैं. 






रवि किशन के घर में 12 बेडरूम है. कहते हैं करियर के शुरुआती दौर में रवि किशन ने ऐसा वक्त भी देखा है जहां उन्हें 12 लोगों के साथ एक कमरा शेयर करना पड़ता था. लेकिन जीवन के बदलते दौर के साथ आज रवि किशन की भी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. लोगों के बेपनाह प्यार ने आज उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का बादशाह बना दिया है. 






रवि किशन के इस आलीशान घर में बड़ा गार्डन है, जहां वह रोज सुबह सुबह योगा कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. रवि किशन अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए घर के बालकनी वाले एरिया में खूब टाइम स्पेंड करते हैं.






रवि किशन के घर का इंटीरियर काफी स्टाइलिश है. रवि किशन ने इस घर में अपने लिए एक स्पेशल रीडिंग रूम भी बना रखा है. रवि इस रीडिंग रूम में अपनी मनपसंद कहानियां पढ़ना पसंद करते हैं. ढलते सूरज को देखने के लिए रवि किशन के घर की बालकनी का लोकेशन बिल्कुल परफेक्ट है.






 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की बिग बॉस में वापसी से साजिद खान का चढ़ा पारा, बोले- वह हद पार करेगी....