Bhojpuri News: मीडिया के सामने Ravi Kishan ने कर डाला इस भोजपुरी हसीना को 'KISS'...जानें किसके साथ जुड़ने लगा था एक्टर का नाम
Kiss Ka Kissa: नगमा (Nagma) से ब्रेकअप होने के ठीक बाद रवि किशन का नाम इस नामी भोजपुरी अदाकारा से जुड़ने लगा था.
![Bhojpuri News: मीडिया के सामने Ravi Kishan ने कर डाला इस भोजपुरी हसीना को 'KISS'...जानें किसके साथ जुड़ने लगा था एक्टर का नाम Ravi Kishan Kisses Rani Chaterjee At Her Brothers Reception Bhojpuri News: मीडिया के सामने Ravi Kishan ने कर डाला इस भोजपुरी हसीना को 'KISS'...जानें किसके साथ जुड़ने लगा था एक्टर का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/26/69c79fedfb2492468d6ac8a39336da0b1661494111168354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Actor Ravi Kishan 'Kiss Ka Kissa' : रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी जगत का वह नाम हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाया है. रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा के साथ साथ टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है. रवि किशन की चार्मिंग पर्सनैलिटी देख लाखों हसीनाएं उन पर दिल हारती नजर आती थीं. और इन हसीनाओं की लिस्ट में भोजपुरी और बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस के नाम भी शुमार हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के साथ रवि किशन की लव स्टोरी चर्चाओं का हिस्सा बनी रही, लेकिन दोनों के बीच आई दूरियों ने इनका रिश्ता तोड़ दिया. लेकिन नगमा (Nagma) से ब्रेकअप होने के ठीक बाद रवि किशन का नाम भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के साथ जुड़ने लगा.
बड़े पर्दे पर एक के बाद एक हिट फिल्मों में रानी चटर्जी और रवि किशन एक साथ नजर आने लगे थे. दोनों की शानदार केमिस्ट्री को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलने लगा था. बढ़ती पापुलैरिटी के साथ एक वक्त ऐसा भी आया था कि रानी चटर्जी और रवि किशन की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की टॉप जोड़ियों में गिना जाने लगा था. और इसकी एक वजह रवि किशन और रानी चटर्जी का वह किस्सा भी था जो आज तक दर्शकों को याद है.
दर्शकों को वो नजारा आज भी याद है जब रवि किशन ने मीडिया के सामने रानी चटर्जी के गालों पर किस कर दिया था. इसे देख इन दोनों की लवस्टोरी की खबरों को खूब हवा मिली. उस दौरान हर तरफ सिर्फ और सिर्फ रवि किशन और रानी चटर्जी के ही चर्चे थे. रानी चटर्जी ने उस दौरान यह बात कबूली भी थी कि वह एक भोजपुरी एक्टर को डेट कर रही हैं, लेकिन उस नाम से रानी ने कभी भी पर्दा नहीं उठाया.
इसे भी पढ़ेंः
Wheat Flour Export Ban: महंगाई कम करने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं के आटे के निर्यात पर लगेगा बैन!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)