Bhojpuri Star Ravi Kishan-Nagma Relationship: रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. एक्टर ने अपने लंबे फिल्मी सफर में भोजपुरी जगत के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी खूब धमक जमाई है. रवि किशन को फैमिली मैन कहा जाता है. रवि किशन अपने परिवार के लिए और अपने सपनों के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आते हैं.


क्या आप रवि किशन की जिंदगी से जुड़ा वह किस्सा जानते हैं जब उन्होंने प्यार के आगे कुछ नहीं देखा. रवि किशन को यह प्यार हुआ था बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा से. उस दौरान नगमा और रवि किशन की रिलेशनशिप की खबरों के खूब चर्चे हुआ करते थे. रवि किशन ने इस बात को इंटरव्यू में कुबूला भी था कि वह एक वक्त पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा (Nagma) के प्यार में पागल थे और वह उनके साथ रिलेशनशिप में भी थे.


जिस दौरान नगमा के साथ रवि किशन प्यार का गिटार बजा रहे थे, तो वह उस दौरान चार बच्चों के पिता थे और अपनी पत्नी को रिश्ते में धोखा दे रहे थे. नगमा से शादी की चाह में रवि किशन इतने दीवाने हो बैठे थे कि वह सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार थे. रवि किशन की माने तो पहले तो उनकी पत्नी को उनके और नगमा के रिश्ते से काफी शिकायतें थी, लेकिन आगे चलकर उन्होंने इस कड़वे सच को अपना लिया था और शिकायतों का दौर खत्म हो चुका था.



नगमा कई बार रवि किशन के घर भी आया करती थी और उनकी पत्नी और नगमा एक साथ खाना बनाया करते थे. लेकिन जब रवि किशन बिग बॉस के घर में पहुंचे तो उनका नगमा के साथ रिश्ता टूट गया. एक्टर अपनी पत्नी के पास वापस लौट आए और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. उस रिश्ते की यादों को वहीं खत्म कर उन्होंने एक दूसरे से अलग दुनिया बसा ली.


यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन