'कमरिया' और 'लॉलीपॉप लागेलू' नहीं है भोजपुरी भाषा की पहचान, किस पर भड़के Ravi Kishan?
Ravi Kishan On Bhojpuri Language: एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन भोजपुरी भाषा के लिए एक मिशन पर निकले हैं. एक्टर ने कहा है कि 'कमरिया' और 'लॉलीपॉप लागेलू' जैसे गाने ही भोजपुरी की पहचान नहीं है.
Ravi Kishan On Bhojpuri Language: रवि किशन की पहचान न सिर्फ एक मशहूर एक्टर के रुप में हैं बल्कि वे अब देश के एक चर्चित राजनेता के रुप में भी जाने जाते हैं. रवि किशन ने हिंदी सिनेमा से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा तक की फिल्मों में काम किया है. हालांकि उन्हें एक्टर के रुप में खास और बड़ी पहचान भोजपुरी सिनेमा ने दिलाई थी.
रवि किशन को 'भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन' कहा जाता है. रवि किशन को जिस भोजपुरी भाषा ने स्टार बनाया है रवि उस भोजपुरी भाषा के लिए एक मिशन पर निकल पड़े हैं. रवि किशन चाहते हैं कि, भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए. इसके लिए हाल ही में लोकसभा में एक निजी विधेयक भी पेश किया गया था.
मॉरीशस में दूसरी सबसे ज्यादा बोलीं जाने वाली भाषा है भोजपुरी
View this post on Instagram
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मॉरीशस में दूसरी सबसे ज्यादा बोलीं जाने वाली भाषा भोजपुरी है. इस देश में 5.3 फीसदी लोग इस भाषा का इस्तेमाल करते हैं. रवि किशन ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि, 'मेरी मातृभाषा (भोजपुरी) भारत में 25 करोड़ लोगों द्वारा बोली या समझी जाती है. यह मॉरीशस में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है'.
सिर्फ 'कमरिया' और 'लॉलीपॉप लागेलू' जैसे गाने ही भोजपुरी भाषा नहीं हैं
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा में 'कमरिया' और 'लॉलीपॉप लागेलू' जैसे गाने सुपरडुपर हिट हुए हैं. कई लोगों के लिए सिर्फ कमरिया और लॉलीपॉप लागेलू जैसे गाने ही भोजपुरी की पहचान है. हालांकि रवि किशन ने बताया कि, 'लोगों की ये धारणा है कि कमरिया और लॉलीपॉप लागेलू जैसे गाने ही भोजपुरी हैं. इसका अपना साहित्य है. हमारे दिवंगत राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी का पहली भोजपुरी फिल्म गंगा मैया तोहरी पियरी चढ़इबो (1963) से संबंध था'.
भोजपुरी भाषा में एक मिठास है
रवि ने आगे कहा कि, 'कुछ पैसे वाले दिमाग वाले लोग इस तरह की फिल्में या गाने बनाते हैं, इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि केवल भोजपुरी ही सब कुछ है. वो नहीं है जो दिखाई दे रहा है, बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. भाषा में एक मिठास है, और लोकसभा सदस्य के रूप में इसे आगे लाना मेरा इरादा था. मुझे भोजपुरी सिनेमा की वजह से जाना जाता है. मैं अब कई भाषाओं में काम कर रहा हूं, लेकिन लोगों को अब भी याद है 'अच्छा रवि किशन भोजपुरी वाला' लापता लेडीज, मामला लीगल है- ये सब अब हो चुका है, पर शुरुआत भोजपुरी से हुई थी'.
मैं एक मिशन वाला व्यक्ति हूं
View this post on Instagram
भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की हलचल के बीच रवि किशन को फिल्मी दुनिया के सितारों का भी सपोर्ट मिल रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि, 'हर कोई मुझे बधाई दे रहा है. लोग अब जानते हैं कि मैं संसद में सही कारणों से गया था. मैं एक मिशन वाला व्यक्ति हूं'.
गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं रवि किशन
रवि किशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद हैं. रवि ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 103526 वोटों से शानदार जीत दर्ज की थी. रवि ने सपा प्रत्यशी काजल निषाद को पटखनी दी थी. रवि 2019 में भी भाजपा के टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं. जबकि इससे पहले साल 2014 में उन्होंने यूपी के जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: डिप्रेशन में कपिल शर्मा का शो देखता था ये सुपरस्टार, दी है इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म