Ravi Kishan On Casting Couch: एक्टर और सांसद रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वह हिंदी और तेलुगू सिनेमा में भी अपनी एक्टिग का जलवा बिखेर चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. इसके साथ ही एक्टर ने खुलासा किया कि वह कास्टिंग काउच का भी सामना कर चुके हैं. हालांकि, वह इसमें फंसने से बचे गए थे. 


मैं बचकर निकल गया था


इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान रवि किशन से पूछा गया कि उनके साथ कास्टिंग काउच हुआ था? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, ''हां हुआ था, लेकिन मैं भाग गया था वहां से, बचकर निकल गया था. क्योंकि पिता जी ने सिखाया था कि ईमानदारी के रास्ते से मंजिल मिलती है. मुकम्मल मंजिल मिलती है. शॉर्टकट से नहीं. मैं जीवन में शॉर्टकट के लिए कभी तैयार नहीं था''. 


कॉफी पीने के लिए रात में बुलाया था


रवि किशन ने आगे कहा, ''मुझे पता था कि मैं टेलेंटेड हूं. मेरे साथ दोस्त स्टार बन रहे थे. अक्षय कुमार भी उसी टाइम आए थे. अजय देवगन भी. 90 के दौर में सब स्टार बन चुके थे. तो मुझे लगा कि मेरा भी एक दिन आएगा. मैं उनका नाम नहीं ले सकता हूं. वह काबिल इंसान बन चुकी हैं. खैर, मैं बच गया. मैंने कहा कि मुझे फिल्म नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि कॉफी पीने रात में आइए. मैंने कहा कि कॉफी तो लोग दिन में पीते हैं. फिर मैं वहां से निकल गया, फंसा नहीं.''


इन फिल्मों में काम कर चुके हैं रवि किशन


बताते चलें कि रवि किशन पहली बार साल 1992 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म पीतांबर में नजर आए थे जिसके बाद वह जाना पहचाना नाम बन गए थे. इसके अलावा वह आर्मी, हेरा फेरी, तेरे नाम, लक, एजेंट विनोद और मुक्काबाज जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. पिछली बार रवि किशन लव यू लोकतंत्र में नजर आए थे जो पिछले साल रिलीज हुई थी. इसके अलावा वह खाकी: द बिहार चैप्टर वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.


यह भी पढ़ें-Krishna Mukherjee ने हनीमून पर खाई 1800 रुपये की ‘मैगी’, पति चिराग बाटलीवाला ने उड़ाया मजाक