Bhojpuri News: जब मराठी लड़का समझ Ravi Kishan को कर दिया गया था रिजेक्ट, यूं मिला था भोजपुरी फिल्मों में पहला ब्रेक
Bhojpuri Film: रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं. आज हम आपको रवि किशन की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में कुछ अनसुने पहलू बताएंगे..
Bhojpuri Actor Ravi Kishan Struggle Story : रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. रवि किशन ने अपने फिल्मी सफर में खूब दौलत और शोहरत कमाई है. साथ ही साथ लोगों का खूब विश्वास भी जीता है. आज रवि किशन (Ravi kishan) नामी अभिनेता होने के साथ-साथ एक राजनेता भी बन चुके हैं. लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ रवि किशन पॉलिटिक्स में उतर कर उनकी मदद भी करते नजर आ रहे हैं.
यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद रवि किशन की किस्मत पूरी तरह से पलट गई थी लेकिन क्या आप जानते हैं रवि किशन को यह मुकाम हासिल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. रवि किशन की जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया था जब एक डायरेक्टर ने उन्हें मराठी अभिनेता समझ कर फिल्म के लिए रिजेक्ट तक कर दिया था.
रवि किशन जब हुए थे रिजेक्ट
दरअसल एक हिंदी वेबसाइट से हुई खास बातचीत में बृजेश त्रिपाठी ने रवि किशन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है जहां पर उन्होंने बताया कि "रवि किशन को एक दफा फिल्म निर्माता मोहन जी प्रसाद ने गलती से मराठी अभिनेता समझकर अपनी फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया था." बृजेश त्रिपाठी ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि "जब मोहन जी प्रसाद अपनी अगली फिल्म के लिए नया लड़का ढूंढ रहे थे तो मैंने रवि किशन का नाम सजेस्ट किया था, लेकिन रवि किशन को देख मोहन जी प्रसाद का रिएक्शन कुछ अच्छा नहीं रहा.. उन्हें लगा था कि रवि किशन एक मराठी अभिनेता हैं, लेकिन इस गलतफहमी को मैंने तुरंत मिटा दिया था."
साल 2002 में होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सईयां हमार' में पहली बार रवि किशन बतौर हीरो नजर आए थे. मोहनजी प्रसाद ने रवि किशन को बतौर हीरो चुन लिया था. ये फिल्म सिनेमाई पर्दे पर खूब सुपर डुपर हिट रही थी. जिसके बाद से रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों के ऑफर मिलना शुरू हो गए थे. साल 2005 तक रवि किशन की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें भोजपुरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों से भी ऑफर आने लगे थे.