Ravi Kishan On Zindagi Jhand Baa: भोजपुरी सुपरस्टार और नेता रवि किशन हमेशा से अपनी एक्टिंग के साथ-साथ शानदार ह्यूमर के लिए जाने जाते रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों तक में काम कर चुके एक्टर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 1' का भी हिस्सा रहे हैं. रवि किशन का एक डायलॉग काफी पॉपुलर है- 'जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा.' लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई?


रवि किशन ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर अपनी करियर जर्नी को लेकर बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा की शुरुआत कैसे हुई. सुपरस्टार ने इस दौरान खुलासा किया कि स्टारडम और पैसे ने उन्हें घमंडी बना दिया था. उनके अंदर की झुंझलाहट थी और ये बाद में गालियों के रूप में बाहर निकलने लगी थी.


कैसे शुरू हुआ 'जिंदगी झंड बा'?
रवि किशन ने कहा- 'बिग बॉस के फर्स्ट सीजन में मैं गया था और मैं बहुत पॉपुलर हो गया था, इसके बारे में मुझे पता नहीं था. अंदर जब गुस्सा आया था ना तो किसी को गाली देना था. मैं बिग बॉस में बहुत वाइल्ड था, मैं छत तक तोड़ चुका था. मैंने बिग बॉस से भी अपशब्द कहे थे. क्योंकि मेरा गुरूर बहुत ज्यादा था. मैं स्टारडम के चरम पर और पैसे के घमंड के साथ अंदर घुसा था और वहां मेरे से उल्टे लोगों को पाया. जो मेरे मन के हिसाब से नहीं थे. मुझे तब बहुत गुस्सा आया, मैं बोलना कुछ और चाहता था लेकिन तब यही शब्द कहे. लेकिन इसके अंदर गुस्सा-आक्रोश था मेरा और किसी पर तंज था. लेकिन वो बिग बॉस के घर में ही था. जब मैं बाहर निकला तो ये पूरा देश बोल रहा था और आज 18-19 साल बाद भी बोलते हैं.'


फिल्म में दी थी 450 गालियां
रवि किशन आगे बताते हैं कि उन्होंने एक हिंदी फिल्म में 450 गालियां दी थीं. वे कहते हैं- 'वो स्क्रिप्ट अदभुत थी. गाली एक रस है बनारस में हमारे अवध में आएंगे. गाली एक सुंदर रस है, एक भाव है. मेरी गालियों को लोग कहते हैं कि भईया जब आप गरियाते हैं तो सुनकर बुरा नहीं लगता है.'


ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर फिर 'पुष्पा 2' ने की ताबड़तोड़ कमाई, 800 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर बनाया ये रिकॉर्ड