बेटी को फौज में नहीं भेजना नहीं चाहते थे रवि किशन, फिर कैसे बनीं अग्निवीर?
Ravi Kishan On Sending Daughter In Army: रवि किशन ने अपनी बेटी इशिता शुक्ला के आर्मी प्रोफेशन चुनने को लेकर बात की. एक्टर ने बताया कि वे इसके लिए राजी नहीं थे. लेकिन फिर उनकी बेटी ने उन्हें मनाया.
Ravi Kishan On Sending Daughter In Army: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने भोजपुरी की 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वे हिंदी फिल्मों और सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं. एक्टर होने के साथ-साथ वे एक नेता भी हैं. वे यूपी की गोरखपुर सीट से बीजेपी सांसद हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी बेटी को आर्मी में भेजने का फैसला लेने की असल वजह का खुलासा किया.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए रवि किशन ने अपनी बेटी इशिता शुक्ला के आर्मी प्रोफेशन चुनने को लेकर बात की. उनसे पूछा गया कि अक्सर नेताओं पर आरोप लगता है कि वे अपने बच्चों को फौज में नहीं भेजते हैं, तो उन्होंने अपनी बेटी को फौज में कैसे भेज दिया. इसपर रवि किशन ने बताया कि वे भी इसके लिए राजी नहीं थे.
बेटी का फैसला था फौज में जाना
रवि किशन ने कहा- 'मैं भी भेजना नहीं चाहता था, झूठ क्यों बोलूं. कोई भी पिता नहीं चाहता कि बहुत मुश्किल हो. ट्रेनिंग बहुत मुश्किल होती है. बेटी को सब प्यार करते हैं, मां के करीब बेटा होता है और बाप के करीबी बेटी होती है. ये उनका खुद का फैसला था.' इस सवाल पर कि किया रवि किशन ने अपनी बेटी को रोकने की कोशिश नहीं की, एक्टर ने कहा- 'मैंने कहा था कि क्यों करना है, ये बहुत मुश्किल है. तुम एनसीसी कैडेट बनोगी, तीन साल दिल्ली में रहोगी, स्नाइपर बनोगी.'
बेटी को फौज में भेजने के लिए कैसे मानें रवि किशन?
एक्टर ने आगे कहा- 'ये आसान नहीं है, उसने 26 जनवरी को मार्च भी किया था, प्राइम मिनिस्टर के सामने, इशिता शुक्ला नाम है. जब मैंने उससे पूछा कि क्यों बेटा तुम्हें फौजी क्यों बनना है, तो उसने कहा आप क्यों कुर्ता पहनकर संसद जाते हैं. यहीं बाबा शांत हो गया और कहा कि ठीक है आगे बढ़ो.'
क्या करते हैं रवि किशन के दूसरे बच्चे?
रवि किशन ने आगे बताया कि उनका एक बच्चा कलाकार है और दूसरी बेटी शेयर मार्किट पढ़ रही हैं. उनके सारे बच्चे टॉपर्स हैं. एक्टर ने अपने बारे में खुलासा किया कि वे ग्रेजुएशन पूरी नहीं कर पाए थे. वे एक अच्छे स्टूडेंट नहीं थे.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: 'देवारा' का रहा हाल बेहाल, बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई 'कंगुवा', बुरी तरह फ्लॉप हुईं ये साउथ फिल्में