Ravi Kishan Aap Ki Adalat: रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों के भी मशहूर अभिनेता हैं. रवि किशन एक जाने-माने राजनेता भी हैं. रवि किशन हाल ही में 'आप की अदालत' शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे. शो में रजत शर्मा ने रवि किशन पर कई इल्जाम लगाए, जिसका एक्टर ने बहुत ही संजीदगी से जवाब दिया. इस इंटरव्यू में यह भी खुलासा हुआ कि रवि किशन जब 7-8 साल के थे तो सड़क पर कोई भी बारात आ जाए उसमें नाचने पहुंच जाया करते थे.


बचपन में खूब खाई है मार
इंटरव्यू में रवि किशन ने यह भी बताया कि वो रामलीला में सीता का रोल भी निभा चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने मार भी खाई है. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया, "ये बात सही है. संगीत बजता था तो मेरे पैर थिरकने लगे थे. कोई भी संगीत हो, किसी की भी बारात हो मैं नाचने लगता था. फिर रामलीला में मौका मिला...सीता जी का...मां की साड़ी लेकर जाता था. और पिताजी बहुत मारे थे हमको जब उनको पता चला. बोलते थे नचनिया बनेगा क्या. उनको नहीं मालूम था कि यही अद्भुत सा देश इसी नचनिया को सांसद और सुपरस्टार बना देगा".


इसके बाद रवि किशन ने बताया कि वे शुरू से ही अति महत्वाकांक्षी थे. रवि किशन ने बताया कि बचपन में वे मंदिर से चोरी भी कर लेते थे. रवि किशन कहते हैं, "हनुमान जी का मंदिर था और वहां शनिवार को पैसे चढ़ते थे ज्यादा. लोग भगवान को पैसों का तिलक लगाते थे मैं राउंड मारके पैसे मार लेता था". इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि वे अपने पिता जी की दुकान से भी पैसे चुराया करते थे. एक्टर ने कहा, "पैसे चुराने पर बहुत पिटाई होती थी. लेदार का पट्टा होता था. वो पट्टे से मारते थे. और इसलिए आज मैं बहुत मजबूत हो गया हूं".


'लगा डेथ हो जाएगी'
एक्टर ने बताया कि एक बार उनके पिता जी ने उन्हें सीता जी के रूप में रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद उनकी इतनी पिटाई हुई थी कि उन्हें लगने लगा था कि वो जिंदा नहीं बचेंगे. रवि किशन ने बताया कि पिता की मार से बचने के लिए उनकी मां ने उन्हें पांच सौ रुपए दिए थे और वहां से भाग जाने को कहा था. एक्टर बोलते हैं, "मैं अपनी जान बचाने के लिए भागा था. नहीं तो मैं मारा जाता. उस दिन पिताजी मेरी हत्या कर देते".

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट बीवी Dipika Kakar की गोद में आराम फरमाते दिखे Shoaib Ibrahim, ‘सिमर’ ने यूं लुटाया अपने ‘प्रेम’ पर प्यार