Ravi Kishan On Casting Couch: आए दिन खबरें आती रहती है कि बॉलीवुड में कोई एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार हो गई. समय-समय पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने कास्टिंग काउच के अनुभवों को सबके साथ शेयर करती रहती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि कास्टिंग काउच का सामना सिर्फ एक्ट्रेसेस को ही करना पड़ता है.
कास्टिंग काउच का सामना मशहूर अभिनेताओं ने भी किया है. उन्हीं में से एक है मशहूर एक्टर रवि किशन. भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा तक में अपने अभिनय का परचम लहरा चुके रवि किशन कास्टिंग काउच का शिकार होने से बाल-बाल बच गए थे. रवि किशन अब राजनीति में भी सक्रिय है.
रवि किशन को अपने करियर की शुरुआत में ही कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. रवि ने रजत शर्मा संग एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी. एक बार रवि रजत शर्मा के शो 'Aap ki Adalat (आप की अदालत) में बतौर मेहमान शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई उजागर कर दी थी.
बचकर निकलने में कामयाब रहे रवि किशन
रजत शर्मा ने रवि से कहा था कि, ''मैंने सुना आपके साथ कास्टिंग काउच भी हुआ.'' इस पर रवि ने कहा था कि, ''हां, ऐसा हुआ था और यह कुछ ऐसा है जो इंडस्ट्री में होता है. लेकिन मैं किसी तरह बचकर निकलने में कामयाब रहा. मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि मुझे अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए, मैं ऐसा कभी नहीं चाहता था शॉर्टकट लेने के लिए.''
इंडस्ट्री की नामी महिला ने रात में कॉफी पर बुलाया था
रवि ने बताया था कि इंडस्ट्री की एक महिला ने उन्हें एक बार रात में कॉफी पर आने के लिए कहा था. रवि ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि, ''मैं उसका नाम नहीं बता सकता, क्योंकि वह अब एक बड़ा नाम बन गई है. उसने कहा था, 'कॉफी पीने रात में आइए. मैंने सोचा कि यह कुछ ऐसा है जिसे लोग पसंद करते हैं. लेकिन दिन के समय में. इसलिए मुझे संकेत मिल गया और मैंने मना कर दिया.''
1992 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. हालांकि वे बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका बॉलीवुड डेब्यू साल 1992 में आई फिल्म 'पीतांबर' से हुआ था. अपने 30 साल से अधिक के करियर में एक्टर ने बॉलीवुड में 'हेरा फेरी', 'तेरे नाम', 'लक', 'तनु वेड्स मनु', 'बुलेट राजा', 'किक 2' सहित अन्य फिल्मों में भी काम किया.