Ravi Kishan Brother Death: भोजपुरी स्टार रवि किशन के बड़े भाई श्री राम किशन शुक्ला जी का निधन हो चुका है. बड़े भाई को अपने कंधे पर उठाए हुए रवि किशन ने उन्हें आखिरी विदाई दी है. रवि किशन के बड़े भाई पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. ऐसे में अपने बड़े भाई को याद करते हुए रवि किशन ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक स्पेशल नोट साझा किया है. रवि किशन इस नोट को लिखते हुए पूरी तरह से टूटे हुए नजर आ रहे हैं. भाई की मौत के गम ने रवि किशन को तोड़ दिया है. रवि किशन (Ravi Kishan) अपने बड़े भैया से बेहद प्यार करते थे. रवि किशन जब भी परेशान हुआ करते थे तो वह अपने भाई की ओर दौड़े चले जाते थे और उनसे अपने दिल की हर बात जगजाहिर करते थे.


पंचतत्व में विलीन हुए रवि किशन के भाई
रवि किशन ने भाई राम किशन शुक्ला के फ्यूनरल की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि -मेरे बड़े भईया श्री राम किशन शुक्ल जी, पंचतत्व में हुएं विलीन हुए, जिन कंधो पर बैठ कर खेला करता था, आज उन्हें कंधो पर उठाया .शायद ईश्वर को यही मंजूर था, क्यों हम सभी से रूठ गए भईया. ओम शांति! रवि किशन के भाई की निधन की खबर सुन बॉलीवुड सितारे भी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रे करते नजर आए हैं. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सितारों ने कमेंट कर अपना दुख जताया है.






भाई की मौत से टूट गए हैं रवि किशन 
यह वक्त रवि किशन के परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा है. रवि किशन को खुद को संभालने के साथ-साथ अपने पूरे परिवार की हिम्मत बनाए रखना है. बीते दिन अपने भाई की तस्वीर शेयर करते हुए रवि किशन ने ये दुखद समाचार दर्शकों के साथ साझा करते हुए लिखा था कि-दुःखद …मेरे बड़े भाई श्री रामकिशन शुक्ला जी का अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे निधन हो गया है.महादेव से प्रार्थना है की अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम् शान्ति शान्ति शान्ति.






यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: सिड-कियारा की शादी में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, करण जौहर और शाहिद कपूर इस गाने पर करेंगे धमाकेदार डांस!