Guess Who: मां को साड़ी गिफ्ट करने के लिए इस भोजपुरी स्टार ने बेचे घर-घर अखबार, पहचाना क्या ?
Bhojpuri news: अपने करियर के शुरुआती दौर में जब इस सितारे को अपनी मां के लिए तोहफा खरीदना था तो उसके लिए इस सितारे ने घर-घर अखबार भी बेचे हैं.
![Guess Who: मां को साड़ी गिफ्ट करने के लिए इस भोजपुरी स्टार ने बेचे घर-घर अखबार, पहचाना क्या ? Ravi kishan struggle story actor sold newspapers to gift a saree to his mother Guess Who: मां को साड़ी गिफ्ट करने के लिए इस भोजपुरी स्टार ने बेचे घर-घर अखबार, पहचाना क्या ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/e14a9003c1bc71d1f56c91776d7aaada1660896384998354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess the Celeb Name: हम रोजाना आपके लिए भोजपुरी जगत से कोई ना कोई किस्सा जरूर लेकर आते हैं, लेकिन आज हमने सोचा क्यों ना आपको इस किस्से के साथ एक पहेली भी सुलझाने के लिए दे दी जाए. फोटो में दिख रहा ये छोटा सा नन्हा सा बच्चा जो अपने पिता की गोद में नजर आ रहा है वह बच्चा भोजपुरी जगत का जाना माना अभिनेता है. साथ ही राजनीति की दुनिया में भी इस सितारे ने खूब धूम मचाई हुई है. इस शख्स की बात करें तो इन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. भोजपुरी जगत में अपना डंका बजवाने के लिए इस सितारे ने खूब मेहनत की है. अपने करियर के शुरुआती दौर में जब इस सितारे को अपनी मां के लिए तोहफा खरीदना था तो उसके लिए इस सितारे ने घर-घर अखबार भी बेचे हैं.
जी हां मां को ₹75 की साड़ी तोहफे में देने के लिए यह सितारा घर-घर अखबार भी बेचता नजर आया है. अगर इतने सारे हिंट्स के बाद भी आप इस मेगास्टार को नहीं पहचान पाए हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें फोटो में दिख रहा यह सितारा कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) हैं. जो इन दिनों राजनीति की दुनिया में भी अपना दबदबा दिखाते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
रवि किशन ने अपने करियर में खूब स्ट्रगल किया है. जौनपुर में जन्मे रवि किशन निकले तो थे अपने पिता की लाठी संभालने लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. रवि किशन बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. लेकिन मंजिल अभी काफी दूर थी उन्होंने एक्टर बनने से पहले कई बिजनेस में काम किया, घर घर अखबार भी बेचा लेकिन आगे चलकर को उनको अपनी मंजिल नजर आ गई. देखते ही देखते रवि किशन भोजपुरी जगत के स्टार भी बन बैठे.
यह भी पढ़ें- 'डॉक्टर्स ने दे दिया है जवाब, सिर्फ चमत्कार ही बचा सकता है... एहसान कुरैशी ने बताया राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट
Queen से Ramleela तक, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा कर Kareena Kapoor ने कर दी थी बड़ी गलती!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)