Rinku Ghosh DisappearedFrom Bhojpuri Industry For 6 Years : रिंकू घोष भोजपुरी सिनेमा का नामी चेहरा हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को बुलंदियों तक पहुंचाया है. जब भी भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस का जिक्र होता है तो रिंकू घोष (Rinku Ghosh) का नाम हमेशा से ही लिस्ट के टॉप पर बना रहा है. लेकिन जैसे कि आप सब जानते हैं बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाली रिंकू घोष ने साल 2016 में फिल्मी पर्दे को अलविदा कह दिया था. बहुत से लोग उनके इस उठाए बड़े कदम की वजह जानते होंगे लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें रिंकू घोष के इस उठाए कदम के पीछे की वजह नहीं पता. 


जानिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का रीज़न
रिंकू घोष ने भोजपुरी सिनेमा में दमदार वापसी कर ली है. लेकिन एक मीडिया टैबलॉयड से बातचीत में रिंकू घोष ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह बताई थी. जानकारी के लिए बता दें साल 2016 में रिंकू घोष ने शादी रचाई थी. शादी के बाद रिंकू घोष को पति के साथ मस्कट में शिफ्ट होना था. जिसकी वजह से उन्हें भोजपुरी सिनेमा को अलविदा कहना पड़ा था. यही वह वजह थी जिसके चलते रिंकू घोष को 6 साल तक फिल्मी पर्दे से दूर रहना पड़ा.






6 साल तक फ़िल्मी पर्दे से दूर रहीं रिंकू घोष
रिंकू घोष अपने परिवार के साथ कुछ खुशनुमा पल बिताना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया था. रिंकू घोष को ये मालूम था कि उनके चाहने वाले उन्हें कभी भी नहीं भूल सकते. ऐसे में अपने दर्शकों से ज्यादा वक्त तक दूरी ना बनाते हुए रिंकू घोष ने बीते साल फिर एक बार फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री मारी. रिंकू घोष सोशल मीडिया के जरिए भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहना पसंद करती हैं.


यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी